डोंगरगांव क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा जप्त धर्म नगरी में बढ़ता जा रहा अवैध शराब का कारोबार

डोंगरगांव क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा जप्त
धर्म नगरी में बढ़ता जा रहा अवैध शराब का कारोबार
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने बताया कि आबकारी अमले द्वारा वृत्त राजनांदगांव ग्रामीण (डोंगरगांव) के ग्राम पेटेश्री में अनिल यादव के घर रात में छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा जप्त किया गया है।
जप्त मदिरा में कुल 25.62 बल्क लीटर में गोवा व्हिस्की, मैकडॉवल नंबर 1, किंगफिशर बीयर शामिल है, जिसका बाजार मूल्य 21 हजार रूपए है। उन्होंने बताया कि आरोपी अनिल यादव द्वारा मध्यप्रदेश से मदिरा लाकर उसे क्षेत्र में बेचने का कार्य करता था। इसके अतिरिक्त उसके परिसर की तलाशी लेने पर बड़ी संख्या में खाली शीशियां बिखरी हुई पाई गई। जिससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह मदिरा में मिलावट करके बेचने का भी कार्य करता होगा। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम अंतर्गत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती नेहा सिंह व श्री राजकुमार कुर्रे के साथ मुख्य आरक्षक लालसिंह राजपूत, मिलाप मंडावी, अनिल सिन्हा, जीवन नायक, दीपक सिन्हा, देव निर्मलकर तथा किशोरी कोमरे शामिल थे।