संदिग्ध आरोपी आकाश कनोजिया रिहा सैफ अली पर हमले की शंका में हुए थे गिरफ्तार

संदिग्ध आरोपी आकाश कनोजिया रिहा
सैफ अली पर हमले की शंका में हुए थे गिरफ्तार
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किए गए आकाश कनोजिया को रिहा कर दिया गया है। आकाश ने अपनी रिहाई के बाद कहा, “मैंने कुछ गलत नहीं किया। मुझे पूछताछ के लिए यहां लाया गया था और अब मुझे रिहा कर दिया गया है। मैं आरोपी नहीं हूं।
मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने कहा, “हम कल से कह रहे थे कि वह सिर्फ संदिग्ध हैं, हमें मामले की जांच करने दें, इसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे। हम उन्हें रिहा कर रहे हैं और रेलवे स्टेशन तक छोड़ने जा रहे हैं।
वह आरोपी नहीं हैं, और हम उन्हें मुंबई नहीं ले जा रहे हैं।” इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने मामले की जांच जारी रखने की बात कही है, लेकिन फिलहाल आकाश कनोजिया को निर्दोष मानते हुए उन्हें रिहा कर दिया गया है।