पूर्व सांसद मधुसूदन ने किया लेबर कॉलोनी वार्ड में विविध नवनिर्माण कार्यो का लोकार्पण वार्डवासियों की मांग पर डॉ0 रमन सिंह के द्वारा मिली थी सौगात

पूर्व सांसद मधुसूदन ने किया लेबर कॉलोनी वार्ड में विविध नवनिर्माण कार्यो का लोकार्पण

वार्डवासियों की मांग पर डॉ0 रमन सिंह के द्वारा मिली थी सौगात

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु।।शहर के लेबर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 16 अंतर्गत, कार्यकर्ताओं व वार्डवसियो के समक्ष, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने विविध नवनिर्माण कार्याे का लोकार्पण किया। उक्त निर्माण कार्याे की स्वीकृति वार्डवासियांे की मांग पर डॉ. रमन सिंह अध्यक्ष, छ.ग. विधानसभा एवं विधायक राजनांदगॉव की अनुशंसा से पूर्व में प्राप्त हुई थी। पूर्व सांसद ने इन नव निर्माण संबंधी कार्यो की पूर्णता उपरांत लोकार्पण किया।

 

इस अवसर पर पूर्व सांसद के साथ वार्ड पार्षद टोपेन्द्र (पारस) वर्मा, स्थानीय भाजपा नेतागण एवं वार्डवासी नरेन्द्र (मुन्ना) यादव, हर्ष (गुड्डा) रामटेके, शिवकुमार श्रीतवास्तव, सतीश रेवतकर, प्रकाश हरिहारनो, संतोष सिंह, समीर श्रीवास्तव, तूफानी वर्मा, विजय श्रीवास्तव, संतोष रंगारी, अयूब खान, फिरोज खान, अखिलेश श्रीवास्तव, बी.डी.यादव, राकेश मिश्रा, लीला मानिकपुरी, सुधा पवार, संगीता मिश्रा, प्रतिभा मानिकपुरी, रूपाली मोर, यशोदा मेहरा, सीमा बांवरिया, एवं अन्य उपस्थित रहे। पूर्व सांसद मधुसूदन के हाथों लोकार्पित कार्यो में मुख्य रूप से अधोसंरचना मद से 15 लाख रू. की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन (जनवासा हॉल), 5 लाख रू. की लागत से नवनिर्मित आंगनबाड़ी नवीन भवन, वार्ड 16 के गार्डन में 10 लाख रू. की लागत से बउन्ड्रीवॉल निर्माण, झूला स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्यो का लोकार्पण, 2 लाख रू. की लागत से राम दरबार मंदिर के समीप टिन शेड निर्माण, समग्र शिक्षा मद से 10 लाख रू. की लागत से ठाकुर प्यारेलाल स्कूल में नवनिर्मित प्रयोगशाला कक्ष का लोकार्पण कार्य शामिल है। वार्ड 16 के नवनिर्मित सामुदायिक भवन (जनवासा हॉल), आंगनबाड़ी हेतु नवीन भवन, एवं गार्डन के निर्माण कार्यो का लोकार्पण वार्डवासियो के द्वारा सामुदायिक भवन में भगवान श्री सत्यनारायण जी की कथा एवं पूजा आरती के साथ ढोल नगाड़ा बजाकर एवं शाम को भजन संध्या का आयोजन करके किया गया। इस अवसर पर पर्व मनाते हुए वार्डवासियो ने तिल गुड़़ से निर्मित मिठाई व्यंजन खाकर एवं बॉटकर खुशी मनाई। ठाकुर प्यारेलाल स्कूल में प्रयोगशाला कक्ष के लोकार्पण के समय शाला में पूर्व संासद मधुसूदन के साथ शाला के प्राचार्य भूषण साव, शाला विकास समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र (मुन्ना) यादव, शाला के शिक्षक एवं अन्य सहायक स्टाफ सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!