कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का आया बड़ा बयान बयान

कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का आया बड़ा बयान बयान
रायपुर खबर योद्धा ।। रायपुर, धमतरी और सुकमा सहित सात स्थानों पर तलाशी अभियान चलाने के दो दिन बाद लखमा की गिरफ्तार कर लिया गया । ईडी की रायपुर इकाई द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत शराब घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तारी की है। राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है. वही दूसरी ओर कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने बयान देते हुए कहा है कि भूपेश सरकार ने कोयला घोटाला, शराब घोटाला कर सिर्फ राज्य को लूटने का काम किया। उन्हें अपने पापों की सजा भुगतनी होगी।
उल्लेखनीय है कि विगत दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में ईडी ने कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के आवासीय परिसरों के साथ-साथ उनके बेटे हरीश लखमा और अन्य करीबी सहयोगियों के परिसरों पर छापा मारा था।
ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद कवासी लखमा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर सौंपा है 21 जनवरी को उन्हें फिर से पेश किया जाएगा। ज्ञात हो कि कवासी लखमा साल 1998 में पहली बार कोंटा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे, उस वक्त छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. इसके बाद वे साल 2003, 2008, 2013 और 2018 में फिर चुने गए. “