March 14, 2025

पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का लगा आरोप आरक्षक अनिल रत्नाकर आत्महत्या का मामला विशेष जांच टीम ने प्रस्तुत किया अंतरिम प्रतिवेदन

IMG-20250115-WA0044

पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का लगा आरोप

आरक्षक अनिल रत्नाकर आत्महत्या का मामला

विशेष जांच टीम ने प्रस्तुत किया अंतरिम प्रतिवेदन

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। लालबाग राजनांदगांव के मर्ग क्र.-117/2024 धारा 194 बीएनएसएस की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए मर्ग की समुचित जांच हेतु देवचरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी के नेतृत्व में 04 सदस्यीय विशेष जांच टीम का गठन दिनांक 22.12.2024 को किया गया था।

 

विशेष जांच टीम द्वारा अंतरिम जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। विशेष जांच टीम द्वारा जांच के दौरान 42 गवाहों का कथनों, तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर, बैंक स्टेटमेंट का विस्तृत विश्लेषण किया गया है। अंतरिम जांच में मृतक आरक्षक अनिल रत्नाकर की मृत्यु फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत होना पाया गया है।

 

अंतरिम जांच पर यह भी पाया गया है कि मृतक अनिल रत्नाकर द्वारा आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में आने वाले अभ्यार्थियों से अन्य लोगों के साथ मिलकर रूपयों के बदले अभ्यार्थियों के नंबर में हेर-फेर किया गया है।अब तक की जांच में उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फूटेज, सीडीआर, बैंक स्टेटमेंट, गवाहों के कथनों से किसी भी वरिष्ठ अधिकारी का भर्ती प्रक्रिया की गड़बड़ी में शामिल होने के साक्ष्य नहीं पाया गया हैं। मृतक की फोन डेटा रिकवरी के संबंध में तकनीकी रिपोर्ट, मृतक के बांये हाथ के गदेली में लिखे नोट के संबंध में हस्तलिपि विशेषज्ञ का रिपोर्ट एवं मृतक का विसरा परीक्षण रिपोर्ट अप्राप्त है। उक्त परीक्षण रिपोर्ट के प्राप्ति उपरांत अंतिम प्रतिवेदन दिया जाना संभव होगा, लेख किया गया है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!