रायपुर राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक आतंकी कुत्तों से नागरिकों को बचाने निगम के पास फिलहाल कोई प्लान नहीं

रायपुर राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक
आतंकी कुत्तों से नागरिकों को बचाने निगम के पास फिलहाल कोई प्लान नहीं
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी रायपुर इन दिनों आवारा कुत्तों की बाढ़ आ गई है । जॉन क्रमांक 10 के महावीर नगर गोलचा पार्क गुरुद्वारा रोड से लेकर चर्च तक आवारा कुत्तों की भरमार है।
आए दिन इन क्षेत्रों में कुत्ता काटे जाने की शिकायतें मिलते रहती है। इसी कड़ी में जोन-2 इलाके में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब एक आवारा कुत्ते ने 8 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ता अचानक बच्ची की ओर दौड़कर झपटता है लेकिन इससे पहले की कुत्ता बच्ची को कुछ ज्यादा नुकसान पहुंचा सके उसके पहले पास के दुकान में खड़े एक युवक की बहादुरी ने बच्ची को बचा लिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो घटना के खतरनाक पहलू को उजागर करता है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए इस फुटेज में देखा जा सकता है । इस घटना के बाद इलाके के निवासियों में डर और चिंता का माहौल है। स्थानीय निवासी कह रहे हैं कि आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और इसका सीधा असर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर पड़ रहा है।
https://youtube.com/shorts/_sdO9RZSCqs?feature=share
इलाके के लोग नगर निगम और प्रशासन से जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हमलों से बचा जा सके।