भाजपा से राजेंद्र चंद्रवंशी बने जिलाध्यक्ष डिप्टी सीएम, सांसद, विधायक सहित बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित

भाजपा से राजेंद्र चंद्रवंशी बने जिलाध्यक्ष
डिप्टी सीएम, सांसद, विधायक सहित बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित
कवर्धा खबर योद्धा ।। पूरे प्रदेश में जिला अध्यक्ष की लिस्ट जारी हो चुकी थी किंतु कबीरधाम जिले की लिस्ट जारी नहीं हो पाई थी यह जिला भारी कसमकस से भरा रहा है। जिला अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देव कुमारी चंद्रवंशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल एवं गोपाल साहू सहित अनेक नेता इस दौड़ में लगे हुए थे किंतु पार्टी के सामंजस्य से जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी को बनाया गया ।
ज्ञात हो कि राजेंद्र चंद्रवंशी छात्र जीवन में छात्र संघ के अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत बोडला के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर चुके हैं । साथ ही साथ वर्तमान में भाजपा जिला के उपाध्यक्ष भी हैं इसके अलावा आरएसएस से राजेंद्र चंद्रवंशी जुड़े हुए हैं भाजपा के नेताओं सहित उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडे एवं पंडरिया विधायक भावना बोहरा सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं चुनाव प्रभारी रजनीश सिंह के सफल मार्गदर्शन पर राजेंद्र चंद्रवंशी को भाजपा जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
जमकर हुई आतिशबाजी
जिला अध्यक्ष के नियुक्त होते ही समर्थकों ने जमकर फटके फोड़े और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया, जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने कहा आप सभी का मार्ग दर्शन मुझे मिले और में आपके साथ सदैव रहूंगा उन्हों ने सभी को धन्यवाद भी दिया । इसके साथ ही आज शहर में रैली निकला कर अभिवादन की किया गया ।