दशरंगपुर के निर्माणाधीन भवन के जांच में पहुंचे अधिकारी
निर्माण एजेंसी ने कहा अब तक नहीं हुआ भुगतान
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले में बच्चों और महिलाओं के पोषण और शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए दस करोड़ बावन लाख रूपए की लागत से 90 नए आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण किया जा रहा है।
इन भवनों का निर्माण कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा विकासखंडों में हो रहा है। इनमें कवर्धा विकासखंड में 19, बोड़ला में 35, पंडरिया में 31 और सहसपुर लोहारा में 5 भवन बन रहे हैं।
कवर्धा विकासखंड के ग्राम दशरंगपुर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन क्रमांक-1 का अनुविभागीय अधिकारी , तकनीकी सहायक के द्वारा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में जो कमी पाई गई उसे दूर करने के लिए कहा गया है । इसके साथ ही टाइल्स लगाने से पहले बेस को भी देखा गया ।
उक्त आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य प्रगति पर है इसके साथ ही जो भी कमी बेसी थी उसे अब दूर किया जा रहा है । इसके साथ ही निर्माण एजेंसी ने बताया कि उन्हें अभी तक राशि का भुगतान नहीं हो पाया है जिसके निर्माण कार्य में परेशानियां आ रही है । उन्होंने जल्द भुगतान किए जाने की मांग भी की है । जिससे निश्चित समय पर भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके ।