March 12, 2025

कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14.833 किलो गांजा और तीन मोबाइल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार पुलिस की सतर्कता से तस्करों की साजिश नाकाम

IMG-20250108-WA0032

कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14.833 किलो गांजा और तीन मोबाइल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की सतर्कता से तस्करों की साजिश नाकाम

 

कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम पुलिस ने दो गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल किया है। ज्ञात हो कि

मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना पर कबीरधाम पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 14.833 किलोग्राम गांजा, तीन मोबाइल, और एक वाहन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।  

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उड़ीसा की ओर से गांजा तस्करी के लिए एक वाहन (OD10 Z 4668) आ रहा है। सूचना पर थाना पिपरिया की टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली।  

 

गवाहों की उपस्थिति में वाहन की डिक्की और सीटों के नीचे छिपाकर रखे गए 14.833 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त वाहन से तीन मोबाइल भी जप्त किए गए। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ₹4,50,000 है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत विधिवत कार्रवाई की गई।  

 

गिरफ्तार आरोपी

1.भगवन मांझी(34 वर्ष), पिता – तिल्ले मांझी, निवासी – पावर हाउस, बारनीपुर, थाना – जयपुर, जिला – कोरापुट (उड़ीसा)।  

2. के. राजेश (34 वर्ष), पिता – के. नागेश्वर, निवासी – पंचायत ऑफिस के पास, बारनीपुर, थाना – जयपुर, जिला – कोरापुट (उड़ीसा)।  

 

जब्त सामग्री:

– 14.833 किलोग्राम गांजा (कीमत ₹4,50,000)।

– तीन मोबाइल (कीमत ₹24,000)।  

– एक वाहन (कीमत ₹6,00,000)।

कुल कीमत:** ₹10,74,000।  

 

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने पिपरिया पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि नशे के अवैध कारोबार से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस को तुरंत दें, ताकि ऐसे अपराधों पर पूरी तरह

से अंकुश लगाया जा सके।  

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!