10वीं-12वीं प्री बोर्ड परीक्षा 6 जनवरी से 14 तक, जारी हुआ शेड्यूल

10वीं-12वीं प्री बोर्ड परीक्षा 6 जनवरी से 14 तक, जारी हुआ शेड्यूल
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट सुधारने की हर मुमकीन कोशिश में शिक्षा विभाग जुटा है। इसी कड़ी में मुख्य बोर्ड परीक्षा के पूर्व प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्री बोर्ड टेस्ट के लिए शेड्यू जारी कर दिया गया है। ये प्री बोर्ड परीक्षा 6 जनवरी से प्रारंभ होकर 14 जनवरी तक चलेगा।
इस संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा की तरफ से सभी डीईओ और मिशन समन्वयकों को आदेश जारी कर दिया गया है।”10वीं की परीक्षा में इस बार 3 लाख 23 हजार से ज्यादा नियमित छात्र व 7 हजार से ज्यादा प्राइवेट छात्रों ने आवेदन किया है। इनमें डेढ़ लाख छात्र व लगभग एक लाख 80 हजार छात्राएं शामिल होंगी। 12वीं में करीब 2 लाख 41 हजार आवेदन हुए हैं।
“छत्तीसगढ़ में माध्यम शिक्षा मंडल के द्वारा परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीजी बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 1 मार्च 2025 से हो जाएगी। कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 5 लाख 71 हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। इन परीक्षार्थियों के एग्जाम कराने के लिए बोर्ड ने करीब ढाई हजार परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है।
इस बार बोर्ड ने 58 नए एग्जाम सेंटर बनाए हैं। वहीं 12 पुराने सेंटर्स को कैंसिल कर दिया है, जहां इस बार परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। कुछ केंद्रों पर नकल के मामले सामने आए थे। पिछली बार बोर्ड परीक्षा 2477 केंद्रों में आयोजित की गई थी। इसमें संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्र भी शामिल हैं। हालांकि ये कितने हैं, इसकी सूची अभी बोर्ड ने जारी नहीं की है।”