February 5, 2025

11 तथा 12 वीं की परीक्षा 1 मार्च और 9 वीं और 10 वीं की परीक्षा 3 मार्च से होगी शुरू

IMG-20241231-WA0052

11 तथा 12 वीं की परीक्षा 1 मार्च और 9 वीं और 10 वीं की परीक्षा 3 मार्च से होगी शुरू

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम वार्षिक परीक्षा 2025 की समय सारिणी जारी

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम द्वारा पूर्व मध्यमा एवं उत्तर मध्यमा की मुख्य परीक्षा 2025 एक मार्च से प्रारंभ होकर 26 मार्च तक चलेगी। 11वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं एक मार्च से तथा 9वीं और 10वीं की परीक्षाए 3 मार्च से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं प्रातः 9 बजे से दोपहर 12:15 तक आयोजित की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा अवकाश के दिनों में भी ली जाएंगी।

    छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (09 वी) की मुख्य परीक्षा 3 मार्च को अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्यम, 5 मार्च को पौरोहित्यम्, ज्योतिष शास्त्रम्, प्रवचनम्, योगदर्शनम् और आयुर्वेद, 7 मार्च को नव्य व्याकरणम्, प्राच्य व्याकरणम्, शुक्ल यजुर्वेद, अथर्ववेद, साहित्यम्, ज्योतिषम्, पुराणेतिहासम् और दर्शनम्, 11 मार्च को हिंदी एवं अंग्रेजी, 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 21 मार्च को गणित, 24 मार्च को विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    कक्षा 10 वीं की परीक्षा 3 मार्च को गणित, 5 मार्च को विज्ञान, 7 मार्च को समाजिक विज्ञान 11 मार्च को नव्य व्याकरणम्, प्राच्य व्याकरणम्, शुक्ल यजुर्वेद, अथर्ववेद, साहित्यम्, ज्योतिषम्, पुराणेतिहासम्, दर्शनम्, 17 मार्च को हिंदी एवं अंग्रेजी, 21 मार्च को पौरोहित्यम्, ज्योतिष शास्त्रम्, प्रवचनम्, योगदर्शनम और आयुर्वेद, 24 मार्च को अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्यम की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

 

    कक्षा 11 वीं की परीक्षा 1 मार्च को अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्यम, 4 मार्च को नव्य व्याकरणम्, प्राच्य व्याकरणम्, शुक्ल यजुर्वेद, अथर्ववेद, साहित्यम्, ज्योतिषम्, पुराणेतिहासम् और दर्शनम्, 6 मार्च को पौरोहित्यम्, ज्योतिष शास्त्रम्, प्रवचनम्, योगदर्शनम् और आयुर्वेद, 10 मार्च को हिंदी एवं अंग्रेजी, 12 मार्च को भूगोल, 18 मार्च को अर्थशास्त्र कला संकाय, अर्थशास्त्र वाणिज्य संकाय, भौतिकी शास्त्र, 22 मार्च को राजनीति शास्त्र, रसायन शास्त्र और व्यवसाय अध्ययन, 26 मार्च को इतिहास, जीव विज्ञान, गणित और लेखांकन की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

      कक्षा 12 वीं की परीक्षा 1 मार्च को इतिहास, जीव विज्ञान, गणित, लेखांकन, 4 मार्च को राजनीति शास्त्र, रसायन शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन 6 मार्च को अर्थशास्त्र कला संकाय, अर्थशास्त्र वाणिज्य संकाय, भौतिकी शास्त्र, 10 मार्च को भूगोल, 12 मार्च को हिंदी एवं अंग्रेजी, 18 मार्च को पौरोहित्यम्, ज्योतिष शास्त्रम्, प्रवचनम्, योगदर्शनम् और आयुर्वेद, 22 मार्च को नव्य व्याकरणम्, प्राच्य व्याकरणम्, शुक्ल यजुर्वेद, अथर्ववेद, साहित्यम्, ज्योतिषम्, पुराणेतिहासम् और दर्शनम्, 26 मार्च को अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्यम की परीक्षा आयोजित की जाएगी।”

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!