December 26, 2024

कवर्धा में एक बार फिर नशे में धुत युवकों ने किया जानलेवा हमला,एक ही परिवार के तीन लोग घायल

Screenshot_2024_1225_162855

कवर्धा में एक बार फिर नशे में धुत युवकों ने किया जानलेवा हमला,एक ही परिवार के तीन लोग घायल

 

कवर्धा खबर योद्धा।। शहर में अपराध का एक और गंभीर मामला निकल कर फिर सामने आया है। मिनी माता चौक पर गाड़ी की मामूली टक्कर को लेकर हुए विवाद में चार युवकों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी युवकों ने डंडों, धारदार हथियारों और गाड़ी की पेट्रोल टंकी का इस्तेमाल करते हुए व्यक्ति को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।  

घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पीड़ित के दो बेटों ने अपने पिता को बचाने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत युवकों ने उन पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया।  

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस घटना ने जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कबीरधाम जिले में नशे की हालत में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है  इससे पहले भी इस तरह के कई घटनाये घटित हो चुके है । लगातार आपराधिक मामले जिले से निकल कर सामने आ रहे है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!