December 23, 2024

गुरुकुल के जूनियर विंग का ग्यारहवाँ नयनाभिराम प्रस्तुति के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न

Screenshot_2024_1222_190141

गुरुकुल के जूनियर विंग का ग्यारहवाँ नयनाभिराम प्रस्तुति के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न 

 कवर्धा खबर योद्धा।। गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा के जूनियर विंग (कक्षा नर्सरी से चौथी तक) के नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राओं का नयनाभिराम, आकर्षक रंगा-रंग प्रस्तुति के साथ वार्षिकोत्सव “झलक” सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर संचालन समिति के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी व निदेशकगण प्रभारी प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अत्यधिक संख्या में पालकगण आसीन थे।

 

इस वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती भावना बोहरा जी विधायिका पंडरिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जसविंदर बग्गा उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कबीरधाम,  संतोष पटेल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी कबीरधाम मंचासीन थे।

समस्त  अतिथियों के कर कमलों द्वारा विद्या देवी माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन वंदन के साथ वार्षिकोत्सव का नयनाभिराम, आकर्षक व मनमोहक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम विद्यालयीन परिवार की ओर से समस्त माननीय अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। शाला के प्रभारी प्राचार्य ने शााला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शाला की उपलब्धियों से सभी अतिथियों को अवगत कराया।

 

इस सत्र में सम्पन्न हुई विशेष गतिविधियों जैसे उत्सव फन मेला, फैशन शो, छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, गुरुकुल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता, खो-खो, इत्यादी स्पर्धा के बारे में प्रभारी प्राचार्य ने जानकारी प्रदान की। समस्त अतिथियों के कर कमलों द्वारा विविध रूप से उत्कृष्टता हासिल करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समस्त अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में शाला की उपलब्धियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए शाला के उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएँ दी।

 

कक्षा नर्सरी से के.जीवन, के.जी.दू, पहली, दूसरी के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा लेकर प्रमु का नाम, गोलमाल सांग, जंगल, जंगल बात चली है, कोली डॉस, देवा श्री गणेशा, जैसे नयनाभिराम मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति को सभी दर्शकों ने काफी सराहा। कक्षा तीसरी, चौथी के बच्चों ने देवी साग, वेलकम टू जंगल, घूमर की आकर्षक नृत्य व संगीत की प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा की वाहवाही लूटी। नन्हें मुन्ने बच्चों की नृत्य संगीत की अनेकानेक आकर्षक नयनाभिराम प्रस्तुति ने जूनियर विंग वार्षिकोत्सव में चार चाँद लगा दिए।

 

वार्षिकोत्सव की सांस्कृतिक गतिविधियों के सफल प्रस्तुति का श्रेय समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं शाला परिवार का भागीरथ प्रयास रहा। सभी माननीय अतिथियों को शाला का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। रंगारंग नयनाभिराम वार्षिकोत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। सभी अतिथियों का आभार व्यक्त शाला के एकेडमिक इंचार्ज ने किया। संस्था के अध्यक्ष, समस्त पदाधिाकरीगण, प्रभारी प्राचार्य, प्रशासक ने समस्त गुरुकुल परिवार को वार्षिकोत्सव पर हार्दिक बधाइयों एवं शुभकामनाएँ दी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!