December 23, 2024

अब 5 वीं और 8 वीं में नहीं होगा जनरल प्रमोशन, फिर देना हो परीक्षा  जनरल प्रमोशन बंद , फेल होने पर दुबारा परीक्षा देना होगा 

Screenshot_2024_1222_180041

अब 5 वीं और 8 वीं में नहीं होगा जनरल प्रमोशन, फिर देना हो परीक्षा 

जनरल प्रमोशन बंद , फेल होने पर दुबारा परीक्षा देना होगा 

5 वी और 8 वी के परीक्षा प्रणाली में बदलाव

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ के पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को अब जनरल प्रमोशन नहीं मिलेगा। यदि विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो उन्हें दो माह के भीतर फिर से एक अवसर दिया जाएगा। दुबारा परीक्षा में बैठने के बाद भी अगर वे परीक्षा में पास नहीं होते तो विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा और उन्हें उसी कक्षा में दोबारा पढ़ाई करनी होगी। 

 

        उक्ताशय का निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया गया है और इसे राजपत्र में प्रकाशित किया गया है। ऐसा शिक्षा में सुधार के लिए उठाया गया कदम बताया जा रहा है।

 

     केंद्र सरकार ने यह निर्णय स्कूली शिक्षा के गिरते स्तर के कारण लिया है। पिछले कुछ सालों से पांचवी और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देकर अगले कक्षा में भेज दिया जाता था, जिससे विद्यार्थियों का बेसिक ज्ञान कमजोर हो रहा था। इससे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भी नतीजे खराब आ रहे थे।

   इस बात को ध्यान में रखते हुए परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया गया है । अब से प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के अंत में पांचवीं और आठवीं कक्षा में नियमित परीक्षा होगी। यदि छात्र परीक्षा में असफल होता है, तो परिणाम घोषित होने के 2 माह के भीतर उसे पुनः परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। यदि वह इस अवसर में भी परीक्षा पास नहीं करता है, तो उसे उसी कक्षा में रोक दिया जाएगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!