December 23, 2024

सब जूनियर नेशनल कराते चमीपनशिप में वीरेंद्र और दिव्यांशी ने जीते कास्य पदक

IMG-20241219-WA0003

सब जूनियर नेशनल कराते चमीपनशिप में वीरेंद्र और दिव्यांशी ने जीते कास्य पदक

 

कबीरधाम कवर्धा खबर योद्धा ।। दिल्ली में सब जूनियर नेशनल कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे पूरे भारत से सभी राज्य के खिलाडियों ने भाग लिया, छत्तीसगढ़ से 42 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे छत्तीसगढ़ कराते टीम को 1 स्वर्ण, 1 रजत, 5 कास्य पदक प्राप्त हुआ जिसमे दो कास्य पदक कबीरधाम के खिलाडियों ने हासिल किया जिमसे 10 वर्ष बालक कुमिते प्रतियोगिता में वीरेंद्र खुशरे ने पंजाब को 6-0, तेलंगाना को 6-0 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाया सेमीफाइनल में असम के खिलाड़ी से 3-2 के अंतर से फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए।

 

 

जिसे कास्य पदक पर हि संतुष्ट करना पड़ा इसी प्रकार बालिका 13 वर्ष कुमिते 47 किग्रा से कम में दिव्यांशी कुसरे ने तेलंगाना को 6-0, आंध्रप्रदेश को 6-0, पंजाब को 8-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश से 5-3 के स्कोर से पीछे होने फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई जिससे उनको कास्य पदक पर रुकना पड़ा. इसके अतरिक्त लिज़ा जाखड़, स्वेक्छा तिवारी, फाइज़ रजा बेग,आदविक राय, भव्य श्रीवास, तेजस्वत यादव, प्रायूष भुआर्य, एकांश चंद्रवंशी, सभी खिलाडियों ने अपने अनुभव और कड़े प्रयास का बेहतरीन प्रदर्शन किया जो आने वाले टूर्नामेंट में इनके अनुभव का लाभ मिलेगा । सभी खिलाड़ी नियमित रूप से करपात्री विद्यालय में अभ्यास करते है। सभी खिलाड़ी पुलिस विभाग के आरक्षक आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में करपात्री स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। खिलाडियों के चयन पर कबीरधाम जिला कराते संघ के पदाधिकारी गण ,अभिभावक गण एवं सभी खिलाडियों ने शुभकामनाएं दी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!