जिले में नगर पालिका वार्ड आरक्षण प्रक्रिया 19 दिसंबर
जिले में नगर पालिका वार्ड आरक्षण प्रक्रिया 19 दिसंबर को
कवर्धा खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ नगर पालिक अधिनियम, 1961 की धारा-29 (क) सहपठित छत्तीसगढ़ नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के प्रावधानों के तहत कवर्धा जिले के विभिन्न नगर निकायों में वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया आगामी 19 दिसंबर 2024, गुरुवार को आयोजित की जाएगी।
आरक्षण की यह प्रक्रिया जिला कार्यालय कबीरधाम के सभाकक्ष में अपराह्न 1 बजे शुरू होगी। इसमें नगरपालिका कवर्धा और पंडरिया के साथ-साथ नगर पंचायत पिपरिया, इंदौरी, सहसपुर लोहारा, बोडला और पांडातराई के वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षण निर्धारित किया जाएगा। जो व्यक्ति इस प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।