December 23, 2024

महापौर के प्रत्याशियों का चयन सर्वे के माध्यम से – दीपक बैज कांग्रेस कितनी भी बैठक कर ले कुछ होने वाला नहीं है – अजय चंद्राकर

IMG-20241211-WA0039

महापौर के प्रत्याशियों का चयन सर्वे के माध्यम से – दीपक बैज

कांग्रेस कितनी भी बैठक कर ले कुछ होने वाला नहीं है – अजय चंद्राकर

 

रायपुर खबर योद्धा।। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर आज कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ में निगम चुनाव का काउंटडाउन जारी है। सब कुछ ठीक रहा, तो इसी महीने आचार संहिता लागू हो सकता है। इधर चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। आज कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेता, पदाधिकारियों आदि से चुनाव की रणनीति संबंधित विचार विमर्श किया गया।

 

     बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महापौर का टिकट देने के लिए कांग्रेस पार्टी सर्वे कराएगी। सर्वे के आधार पर ही प्रत्याशी का चयन किया जायेगा।हालांकि बैज ने ये भी कहा कि प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की जायेगी।

प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेताओं से भी चर्चा की जायेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। पूरी मजबूती के साथ प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की बैठक को लेकर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस को एजेंडा जारी करना चाहिए बैठक में मारपीट नहीं होगा। बिलासपुर में तो कांग्रेस के लोग आपस में ही भिड़ गए थे। कितनी भी बैठकें कर लें निकाय चुनाव में कुछ नहीं होगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!