जिले में 55 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, 28 बच्चों को हृदय ऑपरेशन के लिए किया गया चिन्हांकित
जिले में 55 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, 28 बच्चों को हृदय ऑपरेशन के लिए किया गया चिन्हांकित
कवर्धा खबर योद्धा।। आज कबीरधाम जिला अस्पताल में आयोजित विशेष शिविर में 55 संभावित हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें से 28 बच्चों को हृदय ऑपरेशन के लिए चिन्हांकित किया गया है।
यह स्वास्थ्य शिविर जिला चिकित्सालय कवर्धा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के अंतर्गत आयोजित हुआ। वेंकटेश सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर की विशेषज्ञ टीम, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. निशांत चंदेल के नेतृत्व में, ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं। बच्चों की इको-कार्डियोग्राफी जांच कर उनकी बीमारी की पहचान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल राज ने बताया कि कबीरधाम जिले में चिरायु योजना के तहत अब तक 455 हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है। गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों को चिन्हांकित कर, चयनित अस्पतालों में निःशुल्क उपचार के लिए भेजा जा रहा है।
शिविर में अधिकारियों और टीम का योगदान
इस शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज, सिविल सर्जन डॉ. केशव ध्रुव, डॉ. सलिल मिश्रा (शिशु रोग विशेषज्ञ), जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी, डॉ. मुकुंद राव (आरएमएनसीएचए), अरुण कुमार (हॉस्पिटल कंसल्टेंट), हर्षवर्धन चंदेल (डाटा मैनेजर, आईडीएसपी), और जिले की चिरायु टीम के साथ वेंकटेश सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।