भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
संविधान दिवस पर याद किए गए बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
संविधान हमारे राष्ट्र की अंतरात्मा है _ मधुसूदन यादव
राजनादगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। 26 नवंबर को संविधान दिवस की हीरक जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा स्थानीय अंबेडकर चौक (स्टेडियम रोड चौक) में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व सांसद राजनांदगांव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, हर्ष रामटेके, पार्षद मधु बैद, मुकेश ध्रुव, कृष्णा तिवारी, पंकज कुंजरेकर, लाल मुनाई, नरेश कोचर, आशु डेहरिया, बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री दीपेश शेंडे, पदाधिकारीगण संकेत रामटेके, विनोद भारती, प्रवेश इलामकर, संतोष मेश्राम, महेश महोबे, प्रकाश गोण्डाने, अनिल तुरकने, निखिलेश श्यामकुवर, राहुल मेश्राम और बौद्ध समाज के गणमान्य नागरिकगण उपस्थिति रहे।
इस आयोजन का प्रारंभ डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ एवं मोमबत्ती जलाकर किया गया । इसके उपरांत प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने सभी को संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए मुख्य रूप से डॉ आंबेडकर के जीवन चरित्र एवं आदर्श को याद किया। पूर्व सांसद ने संविधान को हमारे राष्ट्र की अंतरात्मा बताते हुए कहा कि संविधान के मार्गदर्शक सिद्धांत हमें प्रगति, न्याय और सद्भाव के मार्ग पर अग्रसर करते हैं। उन्होंने सभा से अपील करते हुए कहा कि संविधान की भावना का सम्मान करें और भारत को गौरवान्वित करने का प्रयास करें।