लोहमर्षक घटना को जीवंत कर देने वाली फिल्म को टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री का साधुवादः सांसद संतोष पांडे
सांसद संतोष पांडे ने भाजपा नेताओं के साथ देखा द साबरमती रिपोर्ट
लोहमर्षक घटना को जीवंत कर देने वाली फिल्म को टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री का साधुवादः सांसद संतोष पांडे
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। लोहमर्षक सच्ची घटना पर बनी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म इन दिनो सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर ट्रेड किए हुए है ! द साबरमती रिपोर्ट को देखने लोगों में उत्साह चरम सीमा पर है । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने द साबरमती रिपोर्ट देखी और विषय के महत्व को देखते हुए इस फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है ।
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के फायरब्रांड सांसद संतोष पांडे अपने ओजस्वी भाषण के अलावा सभी विषयों पर अपनी तत्परता व बेबाक राय रखने के लिए प्रसिद्ध हैं । सांसद संतोष पांडे ने शहर के मंडी माल में स्थित सिनेमा हाल में भाजपा के नेताओं के साथ द साबरमती रिपोर्ट देखी । द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के संवेदनशील विषय व कलाकारों के जीवंत व उत्कृष्ट अभिनय का आलम यह रहा कि कई अवसरो पर सांसद संतोष पांडे व भाजपा नेताओं के आँखें भाव विभोर हो आँसू से डबडबा गए और तत्कालीन घटना को जीवंत महसूस किया ! सांसद संतोष पांडे ने इस अवसर पर कहा कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के संवेदनशील व आँखें खोल देने वाली सच्चाईयुक्त अभिनय को सभी लोग जरुर देखें ।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश एच लाल , वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक शर्मा, प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा,केंद्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल,भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू,जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला अध्यक्ष घम्मन साहू, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, विनोद खांडेकर, नरेश बैद पतली, बालू भंसाली,किरण साहू,प्रदेश मंत्री भाजयुमो आलोक श्रोती, मंडल अध्यक्ष अजय पटेल, खम्मन ताम्रकार,अतुल रायजादा,राम कुमार गुप्ता,भागवत शरण सिंह,देव शरण सेन ,रघुवीर वाधवा,सागर वर्माआदि उपस्थित थे ।