December 23, 2024

अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए – सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर. शंगीता

IMG-20241109-WA0001

अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए – सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर. संगीता

 आबकारी विभाग के राजस्व के मद्देनजर आरजेएन, एमएमएसी, केसीजी जिले के अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक

शराब के अवैध बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

मदिरा दुकान के आहते में दुकान संचालक सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं

 

 राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल (बालु) सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर. शंगीता ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आबकारी विभाग के राजस्व के मददेनजर राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं आबकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर. शंगीता ने समीक्षा के दौरान कहा कि राजनांदगांव जिले की सीमा अन्य राज्यों से जुड़ी हुई है। इसके दृष्टिगत शराब के अवैध बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कच्ची शराब, देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा के संबंध में पूर्ण जानकारी रखें। उन्होंने राजनांदगांव जिले तथा अन्य दोनों जिले में राजस्व लक्ष्य की पूर्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

 

उन्होंने गहन समीक्षा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए। इस पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। बाहर से आने वाले अवैध शराब की जप्ती की कार्रवाई लगातार जारी रखें। उन्होंने जिले में फिल्ड में दुकानों तथा स्थानों में संरचना में सुधार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। 

 सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर. शंगीता ने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थित तरीके से कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग तथा पुलिस विभाग संयुक्त रूप से आपस में समन्वय करते हुए कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के निर्माण की सूचना मिलने पर अमला एलर्ट रहे और कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि शासन के नये निर्देश के अनुसार मदिरा दुकान के आहते में दुकान संचालक सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं। जिससे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि एवं असामाजिक तत्वों नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि आबकारी निरीक्षक आरक्षक के साथ निरीक्षण एवं मानिटरिंग का कार्य करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को रणनीति बनाकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में आबकारी विभाग के राजस्व के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की जप्ती के दौरान वाहन की भी जप्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने उच्च न्यायालय के लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। 

 कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में अवैध शराब पर जप्ती की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा आपसी समन्वय से बार्डर पर अन्य राज्यों से आने वाले अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त तौर पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को अपग्रेड करने की बात कही। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्रीमती तूलिका प्रजापति एवं कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई श्री चंद्रकांत वर्मा ने जिले में अवैध शराब की जप्ती के संबंध में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी यशपाल सिंह ने बताया कि गढ़चिरौली से सटे शुष्क क्षेत्रों में छुरिया की ओर से मध्यप्रदेश की अवैध शराब जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन के दौरान भी कार्रवाई की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई  त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा, सहायक आयुक्त आबकारी  यदुनंदन राठौर, जिला आबकारी अधिकारी मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी सुश्री दीपा आडिल, जिला आबकारी अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई  एन सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!