December 23, 2024

अब बांधाटोला में भी बनेगा सामुदायिक भवन, राजा खड्गराज सिंह ने दी दान में जमीन

IMG-20241104-WA0001

अब बांधाटोला में भी बनेगा सामुदायिक भवन, राजा खड्गराज सिंह ने दी दान में जमीन

 

 कवर्धा खबर योद्धा ।। ग्राम बांधाटोला के निवासी ग्रामीणों के मांग पर राजा खड्गराज सिंह ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए जमीन दान की है, जिस संबंध में राजा साहब ने गांव पहुच कर भूमिपूजन किया और एक लाख रुपये भवन निर्माण के लिए भी दिए,बता दें कि, ग्राम बांधाटोला लोहारा नगर पंचायत से लगा हुआ एक ग्राम पंचायत है,ग्राम के पटेल समाज के बंधुओं के पास एक भी सामुदायिक भवन ना होने के कारण विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था, समाज और ग्रामवासियों की इस समस्या का कोई निराकरण ना होने के कारण गांव के ही कुछ बुजुर्गों ने सामुदायिक भवन के अभाव से होने वाली समस्यों से राजा साहब हो अवगत कराया जिसे देखते हुए राजा साहब ने तत्काल वहां जमीन दान कर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन भी कर दिया और भवन निर्माण के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा भी कर दी, भूमिपूजन में बड़ी सांख्य के उपस्थित ग्रामवासियों ने राजा साहब का आभार व्यक्त किया और राजा की जय जैसे नारे भी लगाए, ऐसा पहली बार नही है कि राजा परिवार ने जमीन दान में दी है, जन समस्या के निवारण के किये लोहारा राज परिवार हमेसा से जमीन दान में देते रहा है, राजा खड़गराज सिंह द्वारा समाज कल्याण के लिए 20 डिसमिल जमीन आदिवासी समाज को लोहारा में, 20 डिसमिल जमीन बोड़ला में और नगर पंचायत अध्यक्ष रहते हुए पटेल समाज के भवन को अतिरिक्त जमीन दे कर छोटे भवन को बड़ा बनाया।

धन्यवाद राजा साहब – ग्रामवासी बांधाटोला ने किया जमकर स्वागत

 

वर्षो की समस्या हल होता देख ग्रामवासियों का अपने राजा के लिए प्यार भूमिपूजन कार्यक्रम में देखने को मिला जहाँ ग्रामवासियों ने राजा की जय जैसे नारे खूब लगाए, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों का जमावड़ा रहा जिन्होंने से नेक कार्य को खूब सराहा भी। 

महल का दरवाजा खुला है, आप सब हमारे परिवार – राजाखड्ग राज सिंह

 

एक तरह जहाँ ग्रामीणों ने राजा साहब को धन्यवाद देते और आभार व्यक्त कर रहे थे, दूसरी तरफ भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुँचे राजा साहब ने सभा को संबोधित कर कहा कि आप सब हमारे परिवार है, लोहारा में रहने वाले सभी समाज हमारे परिवार है और तमाम लोहारा क्षेत्र के वासियों के किये महल का दरवाजा हमेसा खुला है, किसी को भी समस्या है वो महल आकर अपनी समस्यों से अवगत करा सकते है जिसका निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!