December 23, 2024
IMG-20241102-WA0047

झाड़ियों के बीच मिला नवजात शिशु , पुलिस कर रही जांच

कवर्धा खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में ये पहली घटना नहीं है जब किस ने नवजात शिशु को छोड़ा हो इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है । कई बार तो नदी तथा तालाब में भी नवजात शिशु को मृत अवस्था में पाया गया है ।

 

तो कई बार जीव जन्तु नवजात शिशु के पूरे अंग पर लिपटे भी देखे गए है । आज फिर किसी ने नवजात शिशु को झाड़ियों के बीच छोड़ भाग निकाले बच्चे की रोने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे व्यक्ति ने इसकी जानकारी 112 को दी और बच्चे को उपचार के लिया जिला अस्पताल लाया गया ।

 

ज्ञात हो कि 

ग्राम पंचायत दुल्लापुर के सरपंच संतोष दास ने थाना कवर्धा और डायल 112 को सूचना दी कि उनके आश्रित ग्राम भीमपुरी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक नवजात शिशु को झाड़ियों के बीच छोड़ दिया है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सरपंच, मितानिन, और कोटवार के सहयोग से नवजात शिशु को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया।

 

बच्चे की सुरक्षा और देखभाल के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) और जिला बाल कल्याण अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। पुलिस ने मामले में तत्परता और संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्चे के माता-पिता अभिभावक का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम द्वारा खोजबीन जारी है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!