December 22, 2024

डी पी एस खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी राजनांदगांव के खिलाड़ियों से सज्जीत भारतीय दल ने मनामा बहरीन में आयोजित आई एस एफ जिमनेशियाड में चिली को हराया

IMG-20241028-WA0021

डी पी एस खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी राजनांदगांव के खिलाड़ियों से सज्जीत भारतीय दल ने मनामा बहरीन में आयोजित आई एस एफ जिमनेशियाड में चिली को हराया

 

रमेश निवल बालू राजनांदगांव खबर योद्धा ।। बास्केटबॉल की नर्सरी राजनांदगांव के नाम एक और अध्याय जुड गया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल में खेलों इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त डी पी एस खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी की बालिका टीम मनामा बहरीन में 23 से 31 अक्टूबर 2024 तक इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित आई एस एफ जिमनेशियाड में भाग लें रही है। डीपीएस बास्केटबॉल एकेडमी के खिलाड़ियों से सज्जीत टीम भारतीय बालिका टीम 3×3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मनामा बहरीन पहुंची ऐ वहॉं इस टीम ने अपने तृतीय लीग मैच में चिली की टीम को 8-7 अंको से परास्त किया ।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह एवं डीपीएस खेलों इंडिया की प्रशासनिक अधिकारी सूश्री श्रीदेवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 70 देशों के लगभग 5400 खिलाडी,कोच,मेनेजर एवं अधिकारी 23 खेलों में भाग ले रहे हैं । दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के बालक बालिका बास्केटबाॅल खेल में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं ।

 

 

 

स्कूल की उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार के खेल विभाग ने दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव को बास्केटबाॅल खेल में खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी संचालित करने की मान्यता दी है। उसके पश्चात एकेडमी और स्कूल के अन्य खिलाड़ियों के द्वारा लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी के प्रत्येक खिलाड़ियों को 1.20 लाख रूपये पाकेट मनी और स्कूल को 5.08 लाख रुपये इन खिलाड़ियों को रहने,खाने,पढ़ाई ,स्पोर्ट्स कीट,शु,काम्पीटीशन एक्सपोजर के लिए प्रदान करती है।

 

डीपीएस की बालिका बास्केटबाॅल टीम ने अभी तक कुल तीन मैच खेले हैं जिनमें से दो मैच में वो विजयी रही है। डीपीएस के बास्केटबाॅल खिलाड़ियों से सज्जीत टीम भारतीय बालिका टीम की और से सानिया प्रधान, रेवा कुलकर्णी, श्वेता सिंह और श्रेया घोष ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। टीम की कोच कालवा राधा राव है । डी पी एस राजनांदगांव की बास्केटबॉल टीम अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राधा राव के कुशल मार्गदर्शन में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है । 

 

डीपीएस खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी राजनांदगांव की मेनेजर श्रीमती एन्न आशीष है। 

डी पी एस खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी राजनांदगांव के बास्केटबाॅल खिलाड़ियों की इस उपलब्धी पर स्कूल के संचालक सौरभ कोठारी ,सुनील जैन (गोलछा) अभिषेक वैष्णव प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह,समस्त गूरूजन, छात्र छात्राओं और खेल प्रेमियों ने बधाईयाँ दी है।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!