कबीरधाम जिले में राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर 

कबीरधाम जिले में राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर 

 

कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 05 नवंबर 2024 को जिला मुख्यालय कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में एक दिवसीय राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हर्ष्षोल्लास से किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। एक दिवसीय राज्य स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को दायित्व सौंपा है। इसी तरह कार्यक्रम स्थल में पंडाल, बेरीकेटिंग एवं मंच की व्यवस्था मंच सज्जा, गुलदस्ता, फूलमाला एवं दीप प्रज्वलन की व्यवस्था, पंडाल एवं बेरीकेटिंग हेतु बांस बल्ली, लाइट माइक एवं साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था करने का दायित्व अलग-अलग अधिकारियों को सौंपा है।

 

कलेक्टर ने समस्त विभागों का स्टाल लगाकर विभागीय गतिवधियों एवं योजनाओं की प्रदर्शनी एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार की प्राथमिकता की योजनाओं एवं कार्यों के प्रदर्शन करने के लिए एवं विभिन्न विकास विभाग की विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन, विभिन्न विभागों में विशेष उपलब्धियों को विशेष रूप में प्रदर्शन, केन्द्र, राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल योजनाओं का प्रदर्शन एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित करने सभी विभागों को दायित्व सौंपे गए है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!