एक युद्ध नशे के विरूद्ध सायबर रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
एक युद्ध नशे के विरूद्ध सायबर रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
राजनांदगांव पुलिस द्वारा कमला कॉलेज के सामने सायबर लेन जागरूकता का अवलोकन किया गया
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल।। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के नेतृत्व में “नवा बिहान“ के तहत दिनांक 15.10.2024 को सायबर एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छ,ग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं डॉ, रमन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से म्यूनिसिपल स्कूल मैदान में सायबर एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो जिले के शहर एवं ग्रामिण क्षेत्रों के हाट-बजार व सर्वजनकि जगहों पर जाकार लोगों को जागरूक करेंगे।
राजनांदगांव पुलिस द्वारा कमला कॉलेज के सामने सायबर क्राइम से बचने के लिये सायबर लेन जागरूकता का अवलोकन किया गया था जिसमें जिले के कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, आईजी राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा सायबर वॉलंटियर के साथ सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर लोगों को सायबर क्राईम से बचने के लिये जागरूक रहने हेतु कहा गया। इस अभियान में राजनांदगांव पुलिस द्वारा सभी स्कूलों एवं कॉलेजो के बच्चों, सभी डाक्टर, सभी वर्कींग क्लास के लोगों को जोडे़ जा रहा है। एसपी श्री गर्ग ने अपील करते हुये कहा की इस मुहिम में सभी लोग अधीक से अधीक लोग जुडे़ और जागरूक हो खुद को बचाये और अपने परिवार को भी बचाये।
इस अवसर पर आईजी राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा, कलेक्टर राजनांदगांव संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ़ अशिष कुंजाम, डीएसपी भोगी लाल, सायबर प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, थाना डोंगरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, सायबर से सउनि. द्वारिका प्रसाद लाउत्रे एवं सायबर की स्टाफ व सायबर वॉलटिंयर उपस्थित थे