डाॅ. रमन सिंह का जन्मदिन मनाया जाएगा धूम-धाम से कार्यकर्ताओं में उत्साह
डाॅ. रमन सिंह का जन्मदिन मनाया जाएगा धूम-धाम से कार्यकर्ताओं में उत्साह
राजनांदगांव खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डाॅ. रमन सिंह का कल दिनांक 15 अक्टूबर को जन्मदिन है इसे लेकर शहर के नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं व पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है, इस दिन को यादगार बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये है, जिसमें डाॅ. रमन सिंह दोपहर से देर रात तक सक्रिय रहने वाले है।
जिला भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डाॅ. सिंह सुबह 11 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे सीआरसी. सेंटर ठाकुरटोला पहुचेंगे जहां ट्राईसिकल के वितरण का कार्यक्रम है।
इसके पश्चात् वे दोपहर 1 बजे निवास जी.ई.रोड आकर प्रधानमंत्री आवास व पोठ लईका हितग्राहियों से मुलाकात करेंगे फिर दोपहर 02 बजे कैलाश नगर स्थित पुखराज कांकरिया के निवास स्थान जायेंगे फिर उसके बाद शाम 06 बजे आजाद चौक में जन्मदिन के सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे फिर वे रात्रि 08.30 बजे म्यूनिस्पल स्कूल मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन का लुत्फ उठायेंगे।