December 23, 2024

मोदी सरकार ने पूरे देश में युवाओं के कौशल विकास के लिये किया सार्थक प्रयास  – मधुसूदन यादव

IMG-20241014-WA0043

 

मोदी सरकार ने पूरे देश में युवाओं के कौशल विकास के लिये किया सार्थक प्रयास  – मधुसूदन यादव

 

दिग्विजय कॉलेज में युवा प्रतिभा खोज परीक्षा एवं युवा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

डॉ,रमन सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में छात्र युवा मंच द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित

राजनांदगांव खबर योद्धा ।। आयोजक मंडल छात्र युवा मंच राजनांदगांव द्वारा डॉ0 रमन सिंह जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं विधायक राजनांदगॉव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्थानीय दिग्विजय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में 13 अक्टूबर को छात्रों के हितार्थ विविध कार्यक्रम आयोजित किये। इसमें मुख्य रूप से युवा प्रतिभा खोज परीक्षा का ऑनलाईन माध्यम से आयोजन, युवा सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण सह कैरियर मार्गदर्शन संबंधी प्रश्नमंच का आयोजन किया गया ।

 

उल्लेखनीय है कि छात्र युवा मंच द्वारा विगत 11 वर्षो से लगातार डॉ0 रमन सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह आयोजन युवाओं में जागृति लाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के सद्उद्देश्य से आयोजित किया जाता रहा है। छात्र युवा मंच में इस आयोजन में 60 विभिन्न स्कूलों के 1690 बच्चों ने प्रतिभा खोज परीक्षा में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव उपस्थित रहे।

 

अन्य गणमान्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ0 अंजना ठाकुर, कमला कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष प्राध्यापक ओंकार लाल श्रीवास्तव, समीर गजभिये संचालक तथागत ट्यूटोरियल्स, पार्षद शिव वर्मा, पूर्व पार्षद देवशरण सेन, भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी चैन दास जंघेल, समाजसेवीगण सर्वश्री संतोष खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल, प्रियंक सोनी, नोमेश वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयोजन समिति छात्र युवा मंच की ओर से प्रदेश संयोजक रक्तवीर नागेश यदु, प्रदेश संगठक लिकेश्वर सिन्हा, प्रदेश प्रमुख चंद्रभान जंघेल, प्रदेश सह संगठक दीपक देवांगन, प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू, प्रदेश सह प्रमुख लोकेश बारापात्रे, प्रदेश उपाध्याक्ष सुरेश साहू, महामंत्री राजू साहू,प्रदेश सह प्रमुख अगेश्वर वर्मा, कृष्णकांत साहू, भागवत वर्मा, उकेश साहू, दिग्विजय कॉलेज अध्यक्ष साहिल वर्मा, जिलाध्यक्ष खेमचंद साहू, ढालेश्वरी साहू, कुलेश्वरी साहू, कुसुम साहू, पायल साहू उपस्थित रहे। पूर्व सांसद मधुसूदन ने परीक्षा के विजेता प्रतिभागियो को अपने हाथों से नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। आयोजन में मुख्य अतिथि की आसंदी से सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मधु ने कहा कि छत्त्तीसगढ़ सहित पूरे देश में मोदी सरकार द्वारा कौशल विकास को प्राथमिकता देते हुए कृषि, तकनीकी, चिकित्सा शिक्षा आदि के क्षेत्रों में संसाधन उपलब्ध कराकर युवाओं के स्किल डेव्हलपमेंन्ट का सार्थक प्रयास किया गया है। उन्होंने छात्रों से निराशावादी मानसिकता का त्याग करके सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने एवं अपनी कमियों को पहचान कर उन्हंे अपनी ताकत बनाते हुए अपने जीवन लक्ष्य हासिल करने के लिये प्रोत्साहित किया।।

 

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!