December 23, 2024

किसान कांग्रेस ने तुमडीबोड़ में किया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आत्मीय स्वागत

IMG-20241008-WA0046

किसान कांग्रेस ने तुमडीबोड़ में किया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आत्मीय स्वागत

 

राजनांदगांव खबर योद्धा।। मां बमलेश्वरी के दर्शन पूजन के लिए डोंगरगढ़ जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज दोपहर 2:00 ग्राम तुमडीबोड़ में किसान कांग्रेस ने आत्मीय स्वागत किया।

 

इस अवसर पर श्री बघेल ने पार्टी जनों से क्षेत्र का हाल-चाल पूछ इस दौरान पार्टी जनों और ग्रामीणों ने बिजली कटौती बहुत ज्यादा होने की समस्या बताई साथ ही बिजली की दर बढ़े होने से लोगों को हो रही तकलीफ की जानकारी दी। साथ ही साथ उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को खेती किसानी को लेकर भी चर्चा की गई और लोगों का हाल-चाल भी जाना।

 

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मां बमलेश्वरी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ जाते समय किसान कांग्रेस ने स्वागत किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन लाल साहू के साथ के साथ खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ,जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चुम्मन साहू, केशव दास साहू, हेमंत साहू, उमेंद साहू, वासुदेव साहू (NSUI), रूपराम साहू, जीवधन वर्मा, लक्की वर्मा, मुकेश साहू, राजू निषाद, हरिचंद साहु, निक्की निषाद, भुवाल निशाद, गिरधर साहू, पिंकी ठाकु,र जिज्ञासा ठाकुर, खिलेश्वरी वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!