सरकार के खजाने में जमा हुए 1.73 लाख करोड़ रुपये GST कलेक्शन का आंकड़ा आया सामने

सरकार के खजाने में जमा हुए 1.73 लाख करोड़ रुपये
GST कलेक्शन का आंकड़ा आया सामने
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। देश में हुए गुड्स एंड सर्विसेज कलेक्शन टैक्स कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है. सितंबर 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपए रहा जो बीते साल समान अवधि में 1.63 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले 6.5 फीसदी ज्यादा है।
बता दें कि अगस्त 2024 में 1.74 लाख करोड़ जीएसटी कलेक्शन रहा था। जीएसटी रिफंड्स जारी करने के बाद कुल कलेक्शन सितंबर महीने में 4 फीसदी बढ़कर 1.53 लाख करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन देखने को मिला था जो कि ऑलटाइम हाई है।
इसके बाद से कलेक्शन में गिरावट ही देखने को मिली है। मई 2024 में 1.73 लाख करोड़ रुपए, जून में 1.6 लाख करोड़ रुपए, जुलाई 2024 में 1.82 लाख करोड़ रुपए, अगस्त में 1.74 लाख करोड़ रुपए कलेक्शन रहा था. मौजूदा वित्त वर्ष के पहली छमाही में कुल जीएसटी कलेक्शन 10.72 लाख करोड़ रुपए रहा है।
रिफंड में 31 फीसदी का उछाल
जीएसटी कलेक्शन डेटा के मुताबिक सितंबर महीने में कुल सीजीएसटी कलेक्शन 31,422 करोड़ रुपए, एसजीएसटी कलेक्शन 39,283 करोड़ रुपए, आईजीएसटी वसूली 46,087 करोड़ रुपए और सेस से 11,059 करोड़ रुपए मिले हैं। यानि ग्रॉस डोमेस्टिक रेवेन्यू 1,27,850 करोड़ रुपए रहा है जो बीते साल समान अवधि में 1,20,686 करोड़ रुपए रहा था। ग्रॉस इंपोर्ट रेवेन्यू 45,390 करोड़ रुपए रहा है। सितंबर महीने में कुल 20,458 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया है जो वर्ष 15,614 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया था।