कबीरधाम कलेक्टर ने जमकर जताई नाराजगी
कबीरधाम कलेक्टर ने जमकर जताई नाराजगी
साफ-सफाई की अव्यवस्था पर कलेक्टर हुए नाराज, कहा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत
कवर्धा खबर योद्धा।। नवपदस्थ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज सुबह शहर का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने ठाकुर पारा, दर्री पारा, नवीन बाजार, काली मंदिर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि कवर्धा नगर पालिका के वार्डों में सफाई पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
निरीक्षण के दौरान शहर के कई स्थानों पर कचरे के ढेर देखकर नाराजगी जाहिर की और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कचरे के उचित प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विशेष रूप से ठाकुर पारा, दर्रीपारा के समीप पड़े कचरे के ढेर को तुरंत साफ कराने और उस स्थल को नियमित रूप से स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने नालियों की सफाई पर भी जोर देते हुए निर्देश दिया कि नालियों की नियमित सफाई होनी चाहिए, ताकि जल जमाव और गंदगी की समस्या से निपटा जा सके। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिन स्थानों पर स्थानीय लोग कचरा फेंक रहे हैं, उन स्थानों को चिन्हित कर वहां उचित प्रबंधन किया जाए, ताकि ऐसी समस्याओं से स्थायी समाधान मिल सके।