December 23, 2024

संस्कारधानी में पुरानी रंजिश को लेकर चला चाकू एक की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार

IMG_20240929_212438

          संस्कारधानी में पुरानी रंजिश को लेकर चला चाकू एक की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार

राजनंदगांव खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव  जिले से निकलकर एक बड़ी खबर आ रही है जिसमे पुरानी रंजिश के चलते 4 लोगो ने मिल कर एक व्यक्ति पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया । घटना के बाद पीड़ित को उपचार के लिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद से भय का माहौल निर्मित हो चुका है।

ये है पूरा घटनाक्रम 

 आज दोपहर को लगभग 02ः30 रेल्वे फाटक तुलसीपुर के पास करीब 01ः30 बजे एक व्यक्ति को 04 लोगों के द्वारा चाकु से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिये है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पीड़ित व्यक्ति को घायलवस्था में उपचार हेतु जिला शासकीय अस्पताल बसंतपुर राजनांदगांव ले गये, डाॅक्टर द्वारा चेकअप करने पर मुत्यु घोषित कर दिया गया। अस्पताल पहुंचकर पता करने पर मृतक का नाम ईश्वर उर्फ बहादूर बंसोड़ पिता स्व0 गुहा राम बंसोड़ उम्र 40 वर्ष साकिन बख्तावर चाल गली नं. 01 तुलसीपुर राजनांदगांव को पुरानी दुश्मनी के चलते गंदी-गंदी गाली गलौच कर अपने पास रखे धारदार चाकु से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या किया गया है।

दो आरोपी गिरफ्तार 2 पुलिस की पकड़ से बाहर

हत्या करने वाले आरोपियों में से 02 संदेही आरोपी को कोतवाली पुलिस तत्काल पता तलाश कर हिरासत में लिया गया है, शेष 02 आरोपी की पता तलाश सरगर्मी से किया जा रहा है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीम रवाना किया गया है। 

मामला हुआ दर्ज

        आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव अपराध क्रमांक 628/24 धारा 296, 103 (1), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया है। वही बहुत जल्द फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर लिया जाएगा ।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!