छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा का हुआ चुनाव, डॉ.अल्पना घोष बनी अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा का हुआ चुनाव, डॉ.अल्पना घोष बनी अध्यक्ष
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। सर्किट हाउस में “छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा” का सम्मलेन व् सम्मान समारोह संपन्न हुआ किया गया। समारोह में राज्य भर के वित्त अधिकारीयों की उपस्थिति में प्रदेश की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सचिव वित्त विभाग शारदा वर्मा थीं तथा अध्यक्षता संचालक कोष, लेखा व पेंशन रितेश कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर अपर संचालक डॉ.अल्पना घोष सर्व सम्मति से निर्विरोध अघ्यक्ष निर्वाचित हुईं। निर्वाचन प्रक्रिया में अन्य पदों के लिए उपाध्यक्ष- किरण खरे, सचिव- सचिन शर्मा , कोषाध्यक्ष -अनिल पाठक और संयुक्त सचिव पद के लिए भुवनेश्वर नायक चुने गए। कार्यक्रम का संचालन सचिन शर्मा द्वारा किया गया! नयी कार्यकारिणी को मुख्य अतिथियो द्वारा पदभार ग्रहण कराया गया।
नयी कार्यकारिणी गठन के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अल्पना घोष के द्वारा वित्त सेवा का प्रतिवेदन रखा गया। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में वित्त अधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा सेवा निवृत्त वित्त अधिकारीयों का सम्मान भी किया गया।