December 23, 2024

वित्त मंत्री पहुंचे कला मंच तबले में संगत दिए और प्रशिक्षार्थियों से की चर्चा 

IMG-20240926-WA0064

वित्त मंत्री पहुंचे कला मंच तबले में संगत दिए और प्रशिक्षार्थियों से की चर्चा 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। नालंदा परिसर स्वीमिंग पूल के पीछे स्थित कला केंद्र में आज अनायास वित्तमंत्री ओपी चौधरी पहुंचे उनके साथ रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह भी थे। वित्त मंत्री ने कला केंद्र में प्रशिक्षणार्थियों के साथ जमीन पर बैठकर तबला बजाकर संगत किए ,

 

कला केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के साथ बातचीत की और कला केंद्र में प्रशिक्षणार्थियों के गाने को सुनकर प्रशंसा भी की। वित्त मंत्री चौधरी ने कला केंद्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कला केंद्र की सरहाना करते हुए कहा कि भविष्य में कला एक अच्छा कैरियर के रूप में अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कला केंद्र बच्चे और युवाओं के कला प्रतिभा को उभरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मंच से बच्चों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित होगा। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

  उल्लेखनीय है कि छग शासन के द्वारा कला परिसर में अलग-अलग प्रशिक्षण कक्ष तैयार किए गए हैं, जहां ड्राइंग, मूर्तिकला, गायन, शास्त्रीय नृत्य, वेस्टर्न डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, तबला, हारमोनियम, ड्रम, की-बोर्ड इत्यादि वाद्य यंत्र सहित अन्य कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। कला केंद्र परिसर में गाने की रिकार्डिंग के लिए रिकार्डिंग कक्ष का भी है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!