December 23, 2024

आखिर क्यों भड़के भूपेश बघेल, कहा में क्यों नही आ सकता कवर्धा , अब तक मुख्यमंत्री नही आए इस मामले में लोहारी डीह 

Screenshot_2024_0924_162132

आखिर क्यों भड़के भूपेश बघेल, कहा में क्यों नही आ सकता कवर्धा , अब तक मुख्यमंत्री नही आए इस मामले में लोहारी डीह 

 

कवर्धा खबर योद्धा।।   पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जहां कवर्धा पहुंचे वहीं जिला जेल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की हम आपको बता दे की लोहारी डीह की घटना को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला जेल पहुंचे और लोगों से मुलाकात की इसके साथ ही उनके परिजनों से भी मुलाकात कीया ।

 

जिला कांग्रेस कार्यालय में आज लगभग 1 घंटा तक पीड़ित परिजनों से भूपेश बघेल ने पूरे मामले को लेकर चर्चा किया है । इसके साथ ही साहू समाज के द्वारा जो पीड़ित परिवार को एक , एक करोड रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई है उसका उन्होंने समर्थन भी किया है।

 

भूपेश बघेल ने कहा कि आखिर में कवर्धा क्यों नहीं आऊं जबकि अभी तक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को कवर्धा आना था,  विजय शर्मा तो डिप्टी सीएम है ,जबकि उन्हें पूछना चाहिए कि आखिर मुख्यमंत्री कवर्धा इस मामले में क्यों नहीं आए । लोहारी डीह में जो घटना घटित हुई है उस घटना की चर्चा आज पूरे प्रदेश में हो रही है इसके साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग भी की जा रही है । भूपेश बघेल ने आज फिर से भाजपा सरकार को जमकर घेरा है ।

 

भूपेश बघेल ने कहा कि पीड़ित परिजनों को न्याय मिलना चाहिए इसके साथ ही परिवार के लोगों के साथ न्याय होना चाहिए । उन्हों ने कहा की आज कवर्धा जल रहा है । पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को बर्खास्त किया जाना था । आए दिन कवर्धा में घटनाएं घटित हो रही है । एक दिन जाता नही की फिर एक नया मामला निकल कर सामने आता है ।न्याय की मांग को लेकर हम सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे ।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!