शिक्षक ने सुसइड नोट पर लिखा पूर्व मंत्री मोहम्मद अबकर सहित अन्य का नाम , जांच जारी 

शिक्षक ने सुसइड नोट पर लिखा पूर्व मंत्री मोहम्मद अबकर सहित अन्य का नाम , जांच जारी 

शिक्षक ने की आत्महत्या, मंत्री के विरुद्ध FIR

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। शिक्षक देवेंद्र ठाकुर के आत्महत्या के मामले में बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 108 और 3(5) के तहत दर्ज की गई है।

 

उल्लेखनीय है कि मृतक शिक्षक देवेंद्र ठाकुर ने 3 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर सहित अन्य व्यक्तियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में कहा गया है कि इन व्यक्तियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे और अब तक पैसे वापस नहीं किए हैं। नोट में यह भी लिखा गया है कि उनके बाद न्याय दिलाने का प्रयास लीला राम कोर्राम करेंगे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र ठाकुर की मौत के बाद शव का पंचनामा किया गया और जांच के दौरान उनके जेब से सुसाइड नोट मिला। इसमें हरेंद्र नेताम, मदार खान, प्रदीप ठाकुर और पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर का नाम लिखा हुआ है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर और आगे की जांच शुरू कर दी है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!