परिवहन विभाग ने नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल बस, वैन, ज़ीप टैक्सी वाहनों पर मोटरयान आधिनियम के तहत की चलानी कार्यवाही
27 हजार 500 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले में परिवहन विभाग द्वारा नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल बस, वैन, ज़ीप टैक्सी तथा माल्यान पर सवारी परिवहन करने वाले वाहनों पर मोटरयान आधिनियम और छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया कि स्कूलो में संचालित नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल बस, वैन, ज़ीप टैक्सी तथा माल्यान पर सवारी परिवहन करने वाले वाहनो पर मोटरयान आधिनियम और छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम के तहत 27 हजार 500 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूल वाहनों में माननीय उच्चतम न्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप सुरक्षा मानकां को ध्यान में रखते हुए संचालन करने के संबंध में समझाईश दी गई। साथ ही माल्यान पर सवारी परिवहन ना करने के व जीप टैक्सी वाहनों में सुरक्षित् यात्रा करने तथा करवाने के संबंध में समझाईश दी गईं।
कवर्धा में पहली बार आयोजित हुआ छत्तीसगढ़ स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन का स्टेट ट्रायल 130 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, यहां के विजेता अब नेशनल में छत्तीसगढ़ का करेंगे प्रतिनिधित्व कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले ने पहली दफा छत्तीसगढ़ स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी की। कवर्धा के इनडोर स्टेडियम स्थित बैडमिंटन […]
राजानवागांव में तेंदुए की आशंका,प्यास बुझाने गांव तक पहुंचा जंगल का शिकारी, ग्रामीणों की उड़ी नींद कवर्धा खबर योद्धा ।। बोड़ला ब्लॉक के ग्राम राजानवागांव में तेंदुए की आशंका ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। नदी पास मिले बड़े पदचिन्हों ने गांव को डर और आशंका के साए में डाल दिया है। वन […]
10 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण कवर्धा खबर योद्धा ।। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने फेसबुक में किया शेयर, सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर नक्सलवाद की दिशा में भटके हुए लोगों के आत्मसमर्पण का क्रम जारी है। आज 10 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी नारायणपुर जिला अंतर्गत ओरछा थाना क्षेत्र के रहने […]