December 23, 2024

कांग्रेस को तेज तर्रार नेताओं की तलाश, संगठन में होगा बड़ा बदलाव , 20 से 25 बदले जा सकते है अध्यक्ष

image_search_1725460122003

कांग्रेस को तेज तर्रार नेताओं की तलाश, संगठन में होगा बड़ा बदलाव , 20 से 25 बदले जा सकते है अध्यक्ष

 

 कवर्धा खबर योद्धा।। Chhattisgarh कांग्रेस में बड़े बदलाव देखने को जल्द मिलेगा। छत्तीसगढ़ के करीब 20 से 25 जिला अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि निष्क्रिय पदाधिकारियों की कुर्सी जा सकती है। पीसीसी चीफ दीपक बैज की टीम ने शॉर्ट लिस्टेड कर लिया है। बैज की नई टीम में 50 साल से कम उम्र के लोगों को ज्यादा तवज्जो दिया जाएगा। इसके साथ ही अध्यक्ष पद को लेकर पूरी तरह मंथन भी किया जाना है।

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तैयारियां तेज कर दीया है। बैज की टीम में 100 से अधिक लोग होंगे। जिसमे युवा और चर्चित चेहरे पहली प्राथमिकता में हैं। निष्क्रिय लोगों की जगह एक्टिव सदस्यों के नाम जोड़े जा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष और महामंत्री भी हटाए जा सकते हैं। ऐसी खबर मिल रही है 

 कांग्रेस को तेज तर्रार नेताओं की तलाश

कांग्रेस में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है, जिनके खिलाफ चुनाव के दौरान काम नहीं करने की शिकायत मिली है। वहीं ऐसे लोगों को भी हटाए जाएंगे, जो 5 साल का कार्यकाल लगभग पूरा कर चुके हैं। संगठन को मजबूत करने वाले तेज तर्रार नेताओं को जिम्मा सौंपा जाएगा जिसकी तैयारी की जा रही है ।

ये फार्मूला होगा लागू

Congress पार्टी में इन दिनों नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा है कि इस बार बनाई जा रही सूची में 50 साल से कम उम्र के लोगों की संख्या काफी अधिक है। दरअसल पायलट ने उदयपुर चिंतन शिविर के नियमों को लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसलिए AICC के निर्देश के आधार पर यह सूची तैयार की जा रही है।

5 साल से अधिक समय से पदों पर बने हुए अध्यक्ष बदले जाएंगे, 50% से अधिक पदों में 50 वर्ष से कम के नेताओं की सहभागिता ,महिलाओं को उचित और महत्वपूर्ण स्थान

,5 साल से अधिक पदों पर जमे हुए पदाधिकारियों को कूलिंग पीरियड मिलेगा। इस दौरान वे कुछ दिन कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे । तो इसके साथ ही अब नए जिम्मेदारी किसको मिलती है ये आने वाले समय पर ही पता लग पाए कांग्रेस पार्टी में बहुत से ऊर्जावान तेज तर्रार कार्यकर्ता है जिन्हें अब मौका दिया जाएगा । इसके साथ ही पार्टी को मजबूती भी मिलेगी बहुत जल्द बदले जा सकते है अध्यक्ष ।।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!