December 23, 2024

कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प – भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री

IMG-20240831-WA0003

कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प – भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री

रायपुर खबर योद्धा।। राजीव भवन में प्रदेश के पूर्व Cm भूपेश बघेल ने एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की वार्ता में डीपीएस स्कूल की 4 साल की एक बच्ची के साथ हुई अनाचार की घटना को लेकर प्रदेश की साय सरकार पर जमकर निशाना साधा, साथ ही प्रेस वार्ता में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे पूर्व पीसीबी के नरेंद्र साहू ने भी प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर प्रेस वार्ता के माध्यम से सवाल उठाए, इसके साथ ही 4 साल की बच्ची के साथ हुई घटना पर अपनी बात प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से रखी ।

प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद ही ख़राब हो चुकी है रायगढ़ में एक आदिवासी महिला के साथ बलात्कार हुआ, राजनांदगाँव में अवैध शराब को लेकर बीजेपी के नेताओ में लड़ाई झगड़ा चल रहा है, बजरंग दल के गुंडे मेरा रास्ता रोक लेते है, उन पर कोई करवाई नहीं की गई क्योंकि, पुलिस भी उनसे डरती है. साथ ही प्रदेश में डीपीएस भिलाई CBSC कोर्स जहां संचालित है…वहाँ ऐसे व्यक्ति को प्रिंसिपल नहीं बनाया जा सकता है जिसके पास कोई उपलब्धि न हो, उसी स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ गलत हुआ है, उस पर भी अब सरकार द्वारा कोई भी करवाई नहीं की गई व वहां के एसपी के बच्चे उसी स्कूल में पढ़ते है जिन्होंने कहा कि वहां कोई घटना नहीं हुई है,पास्को एक्ट के तहत करवाई होती है जो की एसपी ने नहीं की ।

भूपेश बघेल ने कहा कि, दुर्भाग्य जनक बात ये है की यह घटना सरकार के भी जानकारी में है, महिला बाल विकास मंत्री को ज्ञापन भी दिया गया है. डॉक्टरों का पैनल बना के इसकी जांच क्यों नहीं कराई गई..साथ ही कहा की एसपी कभी पालक बन जाते है, कभी जज बन जाते है, एसपी ने फैसला भी दे दिया, दुर्ग एसपी के संज्ञान में सारी बाते थी फिर भी बिना FIR के जांच वहां के एसपी ने जांच कर ली और अपना फैसला सुना दिया, जिससे साफ होता है की बिना किसी न्यायिक प्रक्रिया के भी आजकल न्याय होने लगे हैं।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!