युक्ति युक्तकरण मामले में बैठक बेनतीजा समाप्त कर्मचारी संघ हड़ताल करने अडिग उपमुख्यमंत्री के पहल पर हुई बैठक शिक्षा सचिव से नहीं मिला ठोस आश्वासन
युक्ति युक्तकरण मामले में बैठक बेनतीजा समाप्त कर्मचारी संघ हड़ताल करने अडिग
उपमुख्यमंत्री के पहल पर हुई बैठक
शिक्षा सचिव से नहीं मिला ठोस आश्वासन
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। शिक्षा विभाग में युक्ति युक्तकरण का आदेश इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। शासन के द्वारा बाकायदा इसके लिए जिला कलेक्टर को गाइडलाइन आदेश जारी किया गया है। गाइड लाइन में एसडीएम को ब्लाक स्तर और कलेक्टर को जिला स्तरीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है । गाइडलाइन आदेश जारी होने के बाद से शिक्षा विभाग के कर्मचारी संघों में बेहद नाराजगी है। आदेश को लेकर कुछ कर्मचारी संघ आंदोलन कर चुके हैं तो कुछ कर्मचारी संघ आगामी 9 सितंबर और 16 सितंबर को आंदोलन करने वाले हैं।
इस दौरान कुछ कर्मचारी संघ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा तो कुछ कर्मचारी संघ विभागीय अधिकारियों के पास अपनी विरोध दर्ज कराते रहे। जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के द्वारा शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेसी को कर्मचारी संघों से चर्चा करने टेलीफोनिक निर्देश दिया गया था। कहा जाता है कि उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देश के बाद संचालक और सचिव स्तर पर दो अलग अलग बैठक कल आयोजित की गई थी। यद्यपि अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का भी कहना है कि बैठक उनकी मांग पर हुई है।
संचालक स्तरीय बैठक
शिक्षा विभाग में युक्ति युक्तकरण को लेकर शैक्षणिक कर्मचारी संघों की बुलाई गई बैठक में डीपीआई दिव्या उमेश मिश्रा के अवकाश में होने पर विभाग की ओर से अपर संचालक योगेश शिवहरे, उप संचालक आशुतोष चावरे और अशोक नारायण बंजारा मौजूद थे। बैठक में उपस्थित शिक्षक संगठनों से बारी-बारी से आपत्तियां और सुझाव लिये गये। बैठक को महज औपचारिक कहा जा सकता है।
सचिव स्तरीय बैठक
युक्तियुक्तकरण को लेकर हुई वार्ता बेनतीजा खत्म हुई। डीपीआई बैठक के आउटपुट के बाद शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी के साथ शिक्षा संगठनों की चर्चा हुई। सचिव स्तरीय बैठक में शिक्षा कर्मचारी संघों के द्वारा कमोबेश वही बातें दोहराई गई जो बातें संचालक स्तरीय बैठक में कही गई थी । युक्तियुक्तकरण से होने वाले नुकसान और शिक्षा व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव पर शिक्षक संगठनों के विचारों को सचिव श्री परदेशी के द्वारा बेहद गम्भीरता पूर्वक सुना गया।
बैठक में उपस्थित समस्त कर्मचारी संघों के विचार जानने के बाद शिक्षा सचिव ने कहा की हमे शिक्षक विहीन और एकल शिक्षक स्कूलों के बारे में भी सोचना होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की युक्ति युक्तकरण निर्धारित समय पर पूरा किया जाना है । उनका कहना था कि बैठक में हमें संगठनों के विचारों से अवगत होना था। साथ ही उन्होंने कहा कि संगठनों के द्वारा दिए गए सुझाव और की गई आपत्तियों का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा उसके बाद विभाग का जो भी निर्णय होता है, उसकी जानकारी संगठनों को दी जा सकेगी।