नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर किया बलात्कार,आरोपी गिरफ्तार
नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर किया बलात्कार,आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ते ही जा रही है , जिसमे ज्यातर मामला नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के निकलकर आ रहे है, जिसमें शादी का प्रलोभन ज्यादातर है । इसके साथ ही चोरी, अवैध शराब सहित अन्य मामलों में भी इजाफा हुआ है ।
मामला दामापुर थाना कुंडा क्षेत्र अंतर्गत का है, आवेदक द्वारा चौकी पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की उसकी नाबालिक बहन को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है की रिपोर्ट पर चौकी दामापुर थाना कुंडा में अपराध क्रमांक 154/ 24 धारा 137(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया था l विवेचना दौरान पता चला कि आरोपी और अपहृता रायपुर में हैं की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया l
मामला महिला संबंधी एवम संवेदनशील होने से थाना प्रभारी महेश प्रधान के निर्देश पर चौकी प्रभारी विमल लावनिया के नेतृत्व में टीम तैयार कर तलास हेतु रायपुर भेजा गया जो आरोपी और अपहृता रायपुर में मिलने पर अपहृता को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया, साथ लाया गया अपहृता से महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पुछताछ करने पर बताया की आरोपी खुमान दास मानिकपुरी पिता चुम्मन दास मानिकपुरी उम्र 20 साल साकिन बिरोदा थाना अभनपुर जिला रायपुर द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपहृता को नाबालिक जानते हुए बालात्कार किया है। आरोपी खुमान दास मानिकपुरी पिता चुम्मन दास मानिकपुरी के विरुद्ध अपराध धारा 137(2), 87, 64, 3(5) बी.एन.एस., धारा 04 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत पर आरोपी को जेल निरुद्ध कराया जा रहा है l