December 23, 2024

महतारी वंदन योजना : कबीरधाम जिले के 5 हजार 796 महिलाओं ने किया आवेदन

IMG-20240206-WA0001

 

महतारी वंदन योजना से हर महीने एक हजार प्राप्त होने वाली राशि से घर की छोटी-मोटी तकलीफों से हमे निजात मिलेगी

 

|| कवर्धा || 06 फरवरी 2024। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देन के उद्देश्य से प्रदेश में ’’महतारी वंदन योजना’’ के तहत ऑनलाईन आवेदन भरना प्रारम्भ हो गया है। योजनांतर्गत कबीरधाम जिले के 5 हजार 796 महिलाओं ने आवेदन जमा किया है। कवर्धा परियोजना में 563, दशरंगपुर में 248, सहसपुर लोहारा में 3980, बोड़ला में 249, तरेगावं में 47, चिल्फी में 228, कुण्डा में 121, कुकदूर में 310 और पंडरिया में 50 महिलाओं ने ’’महतारी वंदन योजना’’ के लिए आवेदन किया। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत मंजू ठाकुर ने महतारी वंदन योजना के तहत अपना फार्म भरा। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे हर महीने एक हजार प्राप्त होने वाली राशि से घर की छोटी-मोटी तकलीफों से हमे निजात मिलेगी। बच्चों की पढ़ाई, आर्थिक स्थिति में हम परिवार की मदद कर सकेंगे।

Kawardha

श्रीमती शारदा साहू ने कहा की हम महिलाओं के लिए यह योजना बहुत अच्छी है। खासकर जो मध्यम वर्ग व छोटे परिवार के लिए यह सहयोग राशि बहुत ही लाभदायक है। इस राशि से हमें छोटे-छोटे परिवारिक खर्च करने में सहायता मिलेगी। इसी प्रकार श्रीमती कमला सतनामी ने भी अपना फार्म भरा। उन्होने बताया कि इससे जो मुझे लाभ मिलेगा वह आने वाले भविष्य में बहुत लाभप्रद रहेगा। बच्चों की पढ़ाई, कापी-पुस्तकों एवं अन्य वस्तुओं के लिए मिलने वाली राशि का उपयोग करेगी। इस दौरान सभी महिलाओं ने महतारी वंदन योजना प्रारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये है।

हितग्राही श्रीमती संतोषी देवांगन ने बताया कि महतारी वंदन योजना से आर्थिक रूप से सहायक होगी। उन्होंने बताया कि बेटा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है जिसके लिए प्रति माह पैसे की जरूरत होती है। महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह 01 हजार रूपए मिलने से राहत मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।

आंगनबाड़ी केन्द्र में फार्म भरने आई श्रीमती रंजना ठाकुर ने कहा कि महतारी वंदन योजना से हम महिलाओं को संबल मिलेगा। प्रतिमाह 1 हजार रूपए मिलने से आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे हम इसका उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकेंगे।

हितग्राही श्रीमती आरती झारिया ने बताया कि वह वार्ड 03 कैलाश नगर में निवास करती है। उन्होंने कहा कि साल में 12 हजार मिलने से हम अपनी आवश्यकता को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने खुशी जाहिर करते कहा कि महिलाओं के लिए मोदी की गारंटी में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उम्मीद की नई किरण लाई है।

श्रीमती लक्ष्मी कंडरा, मीना साहू, लक्ष्मी सारथी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। इस योजना से महिलाओं को मिलने वाली लाभ से आर्थिक दशा मे सुधार आएगी और कुछ पैसे बचाकर आगामी भविष्य के लिए उपयोग कर सकते है।

 

ऑनलाईन एवं ऑफलाईन कर सकते है आवेदन

महतारी वंदन योजना के लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं राज्य शासन की अधिकृत वेबसाईट, ऑनलाईन पोर्टल |

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!