फिर खोजे जाएंगे उत्कृष्ट खिलाड़ी और फिर देंगे उन्हें शासकीय नौकरी
फिर खोजे जाएंगे उत्कृष्ट खिलाड़ी और फिर देंगे उन्हें शासकीय नौकरी
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सीधे शासकीय सेवा में लिए जाने का प्रावधान 2007 में किया गया था, जिसे अघोषित रूप से कांग्रेस के शासनकाल में बंद कर दिया गया था । अब एक बार फिर
छत्तीसगढ़ उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शासकीय सेवा में नियुक्त करने की नीति 2007 के तहत छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की पहचान की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।
अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन के हस्ताक्षर से जारी आदेश में समिति में मंत्री केदार कश्यप, मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग समिति के सदस्य होंगे। जबकि सचिन खेल एवं युवा कल्याण विभाग सदस्य के साथ सचिव के जिम्मेदारी निभाएंगे इसके अलावा संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग को समिति का प्रस्तुत कर बनाया गया है।
विदित हो कि शासन ने राज्य के राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को उत्कृष्ट खिलाडी घोषित करने का प्रावधान किया है। उत्कृष्ट खिलाडियों को राज्य शासन के विभिन्न विभागों में शासकीय नौकरी का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में राज्य के खिलाड़ियों का प्रतिनिधि मंडल टंक राम वर्मा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से रायपुर निवास पर अमन यादव प्रदेश खेल एवं कला सह प्रमुख भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में मुलाकात किये थे।