December 23, 2024

गाय भैंस और बछड़े को लेकर किया एसडीएम कार्यालय का घेराव भाजपा सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने किया जंगी प्रदर्शन 

IMG-20240816-WA0058

गौ_सत्याग्रह_कवर्धा ,स लोहारा,पंडरिया,बोडला  

गाय भैंस और बछड़े को लेकर किया एसडीएम कार्यालय का घेराव

भाजपा सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने किया जंगी प्रदर्शन 

कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले के सभी ब्लाकों में आज पशुधन सुरक्षा को लेकर गौ सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया । कांग्रेसियों ने कहा की जब से छ.ग.में भाजपा की सरकार बनी है उसके बाद से गोधन न्याय योजना बंद करके गोवंशी पशुओं को सड़क पर बेमौत मरने के लिए छोड़ दिया है प्रतिदिन प्रदेश भर में हो रही गायों की मौत तथा खुले में मवेशियों के कारण सड़कों में बढ़ रही सड़क दुर्घटना प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है।  

स लोहारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में पशुधन की सुरक्षा को लेकर SDM ऑफिस का घेराव किया गया=दिनांक 16 अगस्त 2024 को गौ सत्याग्रह कार्यक्रम राज्य की भाजपा सरकार के विरोध में जंगी प्रदर्शन किया जा रहा है । 

पंडरिया में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी 

पूर्व मंडी उपाध्यक्ष चोवा साहू ने कहा की  जब से छ.ग.में भाजपा की सरकार बनी है उसके बाद से गोधन न्याय योजना बंद करके गोवंशी पशुओं को सड़क पर बेमौत मरने के लिए छोड़ दिया गया है । प्रतिदिन प्रदेश भर में हो रही गायों की मौत तथा खुले में मवेशियों के कारण सड़कों में बढ़ रही सड़क दुर्घटना प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है । जिससे किसान पशुओं की खुली चराई से परेशान है , वहीं भाजपा सरकार गाय भैंसों के साथ आम जनता को भी सड़कों पर बेमौत मरने के लिए मजबूर कर रही है ।

सहसपुर लोहारा में प्रदर्शन

 

राज्य की भाजपा सरकार की इस संवेदनहीन कार्यवाही के खिलाफ आज दिनांक 16 अगस्त 2024 ब्लाक मुख्यालय में गौ सत्याग्रह करने खुले में घूम रहे मवेशियों पशुओं को साथ लेकर एसडीएम कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष जंगी प्रदर्शन कर गाय भैंस को छोड़ा गया ।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रामचरण पटेल ब्लाक अध्यक्ष सहसपुर लोहारा भगवानसिग पटेल लीला धनुक वर्मा अशोक चोपड़ा चोवा राम साहू मंजू शरद बागली नेतराम जंघेल अजय यादव शरद बागली छबीलाल साहू राकेश मोहन श्रीवास्तव

पंडरिया में ज्ञापन सौंपा

अजु पटेल चंद्रशेखर नागराज बैतल साहू राकेश साहू कुलदीप सेन भूखन रजक डाकेशवर श्रीवास अनिल श्रीवास्तव बाके लाल पटेल दिलिप पटेल सुनिल पटेल राजेन्द्र पटेल गाधीं पटेल माखन लहरे फूल सिग साहू सतारुदिन नेम सिह साहू राजु पुराना दुर्गेश पटेल मूल सिह टंडन रोशन वैष्णव आशाराम साहू पंकज साहू मनोहर पाली हीरा लाल करन धनेश्वर धुरवे चैत राम धुर्वे एवं ब्लॉक कांग्रेस स लोहारा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!