February 5, 2025

अपचारी बालको ने उड़ा दिया मोटर सायकल सहित दरवाजा     अपचारी बालकों के विरूद्व पूर्व में भी मामले दर्ज दो अपचारी बालक गिरफ्तार  

IMG-20240729-WA0023

अपचारी बालको ने उड़ा दिया मोटर सायकल सहित दरवाजा 

   अपचारी बालकों के विरूद्व पूर्व में भी मामले दर्ज

दो अपचारी बालक गिरफ्तार  

कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले में दो अपचारी बालको ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । पहले भी इन दोनो के ऊपर मामले दर्ज है , चोरी की घटना के बाद संतोष धुर्वे निवासी आदिवासी मंगल भवन कवर्धा ने दिनांक 20.07.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि भोजली तालाब के पास आदिवासी मंगल भवन में मरम्मत कार्य चल रहा है। बाउन्ड्री के अंदर रखे लोहे का दरवाजा एवं शटर को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 480/2024 धारा 331(3),305(ए) बी.एन.एस. पंजीबद्व कर अज्ञात चोरो की पतासाजी की जा रही थी। (अजाक/क्राईम) प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा आरोपी पतासाजी एवं चोरी की वारदात रोकने हेतु पूर्व में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। निर्देशो का पालन करते हुए टीम गठित किया गया ।

 

टीम द्वारा आस-पास पतासाजी किया गया पतासाजी के आधार पर पता चला कि अपचारी बालकों द्वारा लोहे का दरवाजा एवं शटर को चोरी करना स्वीकार किये है साथ ही दिनांक 05.06.2024 को बिसौहाराम धुर्वे के मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी ब्ळ 04 डन् 5453 को कैलाश नगर कवर्धा से चोेरी होने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 367/2024 धारा 379 भादवि कायम कर पतासाजी में लिया गया था। अपचारी बालको से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार करने पर चोरी गये दरवाजा,शटर एवं मोटर सायकल बरामद किया गया है। 

            प्रकरण में विधि विरूद्व संघर्षरत बालको के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पूर्व में भी अपचारी बालको के विरूद्व अपराधिक मामले दर्ज है। भविष्य में पूरे जिले में किसी भी प्रकार की चोरी या अन्य वारदात में शामिल होने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच कर आरोपियों के विरूद्व कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!