December 23, 2024
IMG-20240728-WA0057

चलती बस में लगी आग यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। जिले के धरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम तिवरैया के पास रविवार की देर शाम बिलासपुर से रायपुर आ रही एक यात्री बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से पहले ही बस में सवार यात्रियों ने बस से निकलकर अपनी जान बचाई। हालांकि, बस में रखा यात्रियों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

  उल्लेखनीय है कि बिलासपुर से रायपुर आ रही बस जब तिवरैया के पास पहुंची तो उसमें अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई। धरसींवा पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे। इस हादसे में यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया।

 

हालांकि, किसी यात्री को शारीरिक चोट नहीं आई है। बस में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। धरसींवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!