December 27, 2024

उफनते नाले में चला दी ट्रैक्टर, 5 लोगों ने कूदकर बचाई जान पुल पार करते गिरा ट्रैक्टर व ट्रॉली

23kwd07

उफनते नाले में चला दी ट्रैक्टर, 5 लोगों ने कूदकर बचाई जान

पुल पार करते गिरा ट्रैक्टर व ट्रॉली

कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले में सोमवार को  देर शाम को उफनते नाले में ट्रैक्टर दौड़ दी। इसमें बैठे 5 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। यह मामला कुकदुर थाना क्षेत्र के ढोलढली सेंदुरखार गांव का है। सोमवार की शाम लगभग 6ः30 बजे कुकदुर थाना क्षेत्र पुटपुटा और भाकुर गांव मार्ग के उफनते ढोलढोली नाला से गुजर रहा एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित बह गया।

कुकदुर पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ड्राइवर मनी पात्रे निवासी कुई और अन्य 3 व्यक्तियों नागेश, उतरा, विजय निवासी साजापारा कुई को बचा लिया।

 

घटना में चालक पात्रे के पैर में सामान्य चोटे आई है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सीमेंट, छड़ लेकर कुई से भाकूर लेकर जा रहे थे। जिले में 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही। इसकी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं और जिला प्रशासन ने नदी-नाले को पार नहीं करने की चेतावनी दी है। इसके बाद भी लोग बिना जान की परवाह किये नदियों को पार कर रहे हैं। ऐसी ही एक बड़ी लापरवाही जिले से सामने आई है।

 किसानों को फायदा

जिले में मूसलाधार बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिला तो वहीं इस बारिश का सीधा लाभ किसानों को मिला है। किसानों के अनुसार यह बारिश धान के पौधे के लिए अमृत के समान है। बीते कुछ दिनों से जिले में अच्छी बारिश हो रही है। किसानों के चेहरे एक बार फिर खिल उठा है। यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इस बारिश से फसल उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी। इसके अलावा गन्ना के फसल को भी फायदा है। मंगलवार को भी जिले के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हुई है।

 जलाशयों का बढ़ा जल स्तर

आपको बता दें कि इस वर्ष जिले के सभी जलाशय का जलस्तर निचले स्तर पर था। लेकिन दो दिनों से हुई बारिश की वजह से तेजी से जलभराव दर्ज किया गया है। वर्तमान ने जलाशय दो दिनों के बारिश के बाद 23 फीट तक चला गया है। वहीं कवर्धा शहर के कुछ हिस्सों में बारिश की वजह से पानी भर गया है। जिले में लगातार हो रही तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन ने जिले के आम नागरिकों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की। जिससे की इस दौरान किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि की रोकथाम सुनिश्चित हो सके। लगातार हो रही बारिश से नदी नालों एवं नीचले इलाकों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे कठिन समय में जिले के आमजनों से अपील की जाती है कि वे नदी नालों व जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। सड़क और पुल के उपर से पानी बहने की स्थिति में उस जगह को पार करने का जोखिम बिल्कुल भी ना उठाएं।

 

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!