February 5, 2025

घर से हुआ जीजा का मोबाइल और नगद पार घटना की जानकारी मिलते ही की गई जांच, रिश्तेदार ने ही दिया चोरी की घटना को अंजाम

image_search_1720191277993

घर से हुआ जीजा का मोबाइल और नगद पार घटना की जानकारी मिलते ही की गई जांच, रिश्तेदार ने ही दिया चोरी की घटना को अंजाम

नजदिकी रिस्तेदार ने ही दिया चोरी की घटना को अंजाम 

चोरी की घटना को अंजाम देने वाली विधि से संघर्षरत किशोर गिरफ्तार 

 

कवर्धा खबर योद्धा।। घर से हुआ जीजा का मोबाइल और नगद पार घटना की जानकारी मिलते ही की गई जांच रिश्तेदार ने ही दिया चोरी की घटना को अंजाम । ज्ञात हो की 

पंडरिया पुलिस को दिनांक 10.05.2024 के दरम्यानी रात्रि में ग्राम करपीकला में चोरी होने की सूचना मिली, कि प्रार्थी दिनांक 11.05.24 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे बडे पापा के लडका चन्द्रभान काठले का शादी हो रहा था। मेहमानी में आये इसके जीजा जी का मोबाईल ओेप्पो ए-18 कंपनी को घर के कमरा में रखे थे और शादी के क्रार्यक्रम में व्यस्त हो गये शादी से जब वापस घर अंदर आये तो प्रार्थी के जीजाजी का मोबाईल ओेप्पो ए-18 कंपनी का मोबाईल और पेटी में रखे नगदी रकम

23,000 रूपये भी नही था जिसे किसी अज्ञात व्यकित के द्वारा रात्रि में घर अंदर घुस कर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरिया में 457,380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले को गंभरता से लेते हुए पंडरिया पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पता तलाश में लग गये,चोरी के संबंध में पुलिस द्वारा मुखबीर लगायी गई थी, जो मुखबीर से सूचना मिली की प्रार्थी के परिजन ही उक्त चोरी को अंजाम दिया है, सूचना के आधार पर प्रार्थी के परिजनो को बारी बारी से पूछताछ किया गया जिसमे विधि के संघर्षरत किशोर को उक्त घटना कारित करना पता चला जो प्रार्थी के नजदिकी रिस्तेदार भी है, जिसे आज दिनांक 05.07.24 को पूछताछ करने पर विधि से संघर्षरत किशोर द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके पास से *चोरी का एक नग ओेप्पो ए-18 कंपनी का मोबाईल व नगदी रकम 23000/-रू. को जप्त* कर विधि से संघर्षरत किशोर के विरूद्ध थाना पंडरिया में विधिवत कार्यवाही की गई।

   उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, प्रआर. विजय पटेल, आरक्षक- ईश्वर चंद्रवंशी,ओमप्रकाश एवं सायबर टीम कवर्धा का सराहनीय योगदान रहा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!