कवर्धा की लगभग 16 युवतियों को दूसरे राज्य ले जाने का मामला आया सामने  युवक से पूछताछ जारी आरपीएफ के जवान ने युवक को संदेह में लिया पकड़ में जांच जारी 

कवर्धा की लगभग 16 युवतियों को दूसरे राज्य लेजाने का मामला आया सामने 

युवक से पूछताछ जारी आरपीएफ के जवान ने युवक को संदेह में लिया पकड़ पूरे मामले में जांच जारी 

अब तक नहीं हुआ खुलाश की युवक आखिर कहा लेजा रहा था इन युवतियों को और क्यूं ?

कवर्धा खबर योद्धा।। कवर्धा थाने में गुमशुदगी के कई मामले दर्ज है इसके साथ ही आज कवर्धा के लग भग 16 युवती और एक युवक को आरपीएफ ने जवान ने जब पकड़ा की युवक संदेहिक लग रहा था । सभी युवती कबीरधाम जिले के है । वही युवक भी कबीरधाम जिले के बघर्रा का रहने वाला है । युवक को थाने में बैठा कर पूछताछ किया जा रहा है ।

उमेश चंद्राकर पिता मनहरण चंद्राकर निवासी बघर्रा से पूछताछ जारी
उमेश चंद्राकर पिता मनहरण चंद्राकर निवासी बघर्रा से पूछताछ जारी

युवक युवतियों को रात्रि के समय ट्रेन में बैठा कर ले जाने की तैयारी में था । पूरे मामले में अभी जांच जारी है । 

ज्ञात हो की 

कल देर रात एक युवक इन युवतियों को ट्रेन से ले जाने की तैयारी कर रहा था। तभी Rpf पुलिस को हुआ संदेह हुआ तो सभी को रात में ही पूछ ताछ किया गाय । वही जिस युवक को थाने में बैठा कर रखा गया है उसका नाम उमेश कुमार चंद्राकर पिता मनहरन चंद्राकर निवासी बघर्रा जिला कबीरधाम का बताया जा रहे।

उमेश चंद्राकर पिता मनहरण चंद्राकर निवासी बघर्रा से पूछताछ जारी
उमेश चंद्राकर पिता मनहरण चंद्राकर निवासी बघर्रा से पूछताछ जारी

इसके साथ ही सभी लड़कियों को राजनादगांव के सखी सेंटर में रखा गया है । वही सभी के परिजनों से संपर्क भी किया गया । बहुत से लोग राजनादगांव पहुंच कर अपने लड़कियों को घर भी ले आए है । तो कुछ लोग राजनादगांव के लिए रवाना भी हो चुके है । इसके साथ ही जिस युवक से पूछताछ किया जा रहा है उसने इन सभी लड़कियों को ट्रेनिग दिलानी की बात कहा रहा है , फिलहाल अभी भी पूरे मामले को लेकर जानकारी ली जा रही है । बहुत जल्द इस पूरे मामले का खुलासा होगा । 

आरपीएफ

 

 

कबीरधाम जिले के इन ग्रामों से थी लड़किया 

 

 कुकुदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कामठी , कंठी ,पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकचौरी ,केजेदाहा ,सीघनपुरी ,लोहारा गंगापुर, उड़िया कला सहित पंडरिया प्रतापपुरी की युवती शामिल है । युवतियों को जहा उनके परिजन अपने साथ लेजाने के लिए राजनादगांव आ चुके है , वही बहुत से युवतियों को उनेक परिजन घर भी ला चुके है । समाचार के लिखे जाने तक जो जानकारी हमे प्राप्त हुई है उसके अनुसार एवम आगे की कार्यवाही जारी है । पूरे मामले की जानकारी मिलते है अपडेट दिया जायेगा ।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!