वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे छत्तीसगढ़ के लोग फिरोजा बाद के पास हुआ हादसा 1 बच्ची सहित दो की मौत 35 से ज्यादा लोगो की घायल होने की मिल रही खबर
वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे छत्तीसगढ़ के लोग फिरोजा बाद के पास हुआ हादसा 1 बच्ची सहित दो की मौत, 35 से ज्यादा लोगो की घायल होने की मिल रही खबर
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन कर बस से वापस लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के पास हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 40 लोग घायल बताय जा रहे है।
घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई ।
यात्री बस 28 मई को छत्तीसगढ़ से जम्मू के मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए निकली थी. बस में सवार सभी 65 लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. भक्तगण मां वैष्णों देवी के दर्शन कर वृंदावन पहुंचे थे. जिसके बाद बीती रात करीब 1 बजे बस यात्रियों को लेकर प्रयागराज से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुई।
बताया जा रहा है कि, बस ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है. बस अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीँ बच्ची समेत तीन की मौत हो गई. इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी दुःख प्रकट किया है.